Technology

xiaomi smart tv : 13 हजार से कम में खरीदें स्मार्ट टीवी, ऑफर की होने लगी बरसात

xiaomi smart tv : स्मार्ट टीवी खरीदकर आज हर कोई स्मार्ट बनना चाहता है. लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते संभव नहीं हो पाता है. ऐसे ही लोगों के लिए आज हम कुछ खास लेकर आये हैं. सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदने का मौका आ गया है. अगर आप लोगों ने अभी तक नहीं ख़रीदा तो पछताते रह जाएंगे। इसलिए बिलकुल भी देरी मत करिये। झटपट xiaomi smart tv को अपना बना लें.

पछताने से बचना चाहते हैं, तो अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ना न भूले। यह अब तक का सबसे सस्ता डील साबित होने जा रहा है. यहाँ से xiaomi smart tv को 13000 से भी कम अपना बना सकते हैं. इस प्लेटफार्म में ऑफर की बरसात होने जा रही है. इस टीवी को खरीदने के बाद आप घर बैठे थियेटर का मजा ले सकते हैं.

Read More : Cheapest Smart TV : बंपर डिस्काउंट के साथ ख़रीदे Xiaomi, Samsung, OnePlus के स्मार्ट टीवी, फीचर और लुक बना रहा दीवाना   xiaomi smart tv 

 

MI 32 inches फुल HD Ready Smart को घर ले जाने का इससे अच्छा मौका नही मिलने वाला है. इस स्मार्ट टीवी की खरीदी में 50% तक छूट मिलने जा रही है. इसकी वास्तविक कीमत 24999 रुपये राखी गई है. जो ऑनलाइन प्लेटफार्म Amazon Sale में 48% छूट के साथ लिस्टिंग की गई है. साथ यहाँ अन्य ढेरों ऑफर मिल रतहे हैं. ऑफर की खबर के बीच लोग धड़ाधड़ खरीद रहे हैं.

इसके बावजूद भी अगर इस smart Tv को नहीं खरीद पा रहे हैं. तो भी आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. इस smart Tv को 630 रुपये के EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है. बैंक के माध्यम से खरीदी करने पर 1250 रुपये का अलग से डिस्काउंट भी मिलने जा रहा है. इस smart Tv की खरीदी करने पर फ्री डिलीवरी व 10 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी भी मिलने जा रही है. कस्टमर को इंस्टालेशन भी फ्री मिलने जा रहा है.

Read More : Amazon sale में हुई ऑफर की बौछार, कौड़ियों के भाव घर ले जायें Smart Tv xiaomi smart tv

xiaomi smart tv में Internet Service के रूप में Netflix, Amazon Prime Video, Live TV, PatchWall, Play Store, YouTube, User Manual, TV Manager, Gallery, YouTube Music, PatchWall+, Miracast, Media player, Disney+ HotstarNetflix की सुविधा भी मिल रहा है. इसमें 720p का रेसुलेशन, 60 Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा रहा है. स्पेशल फीचर के रूप में Hey Google | Google TV | HDR 10 | Supported Applications : PatchWall, PatchWall+, Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Miracast, Media player, Gallery, TV Manager, User Manual, Live TV, YouTube, YouTube Music, Play Store.

Related Articles

Back to top button