व्यापार

SUPERHIT BUSINESS : घर बैठे महिलाएं शुरू कर सकते हैं ये 5 बिज़नेस, हर महीने होगा 1 लाख रुपये तक मुनाफा

SUPERHIT BUSINESS : जब भी कोई अपना पहला बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वो एक ऐसा बिजनेस आईडिया सोचता है जिसे बेहद कम रुपए में शुरू कर सके. आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको ऐसे ही बिजनेस आईडिया बताने जा रहे हैं जो खूब चलता है और इसे शुरू करने के लिए सरकार आसानी से लोन भी उपलब्ध कराती है. यहां हम कटलरी बिजनेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिसकी डिमांड हर घर में होती है.इतना ही नहीं इसकी जरूरत शादी-पार्टी, दुकानों, होटल, स्ट्रीट फूड, रेस्टोरेंट में भी पड़ती है. तो चलिए जानते हैं बिजनेस आईडिया और इससे जुड़े सभी डिटेल्स…

Read More: New Fund Offer: अगर कम पैसे लगाकर कमाना चाहते हैं लाखों रुपए तो फंड पर करें निवेश, एक के बाद एक खुल रहे SUPERHIT BUSINESS

1. Furniture business:
SUPERHIT BUSINESS 2024 : जो दीखता है वही बिकता है। चाहे फिर वो सोना हो गाड़ी हो या फिर घर। अगर घरों की बात की जाये तो अपने घर को सुन्दर देखना कौन नहीं चाहता ,घर को सुंदर बनाने के लिए लोग लाखों का फर्नीचर खरदते है या फिर पूरे घर का रेनोवेशन ही करवा लेते हैं यही से आपके लिए बिज़नेस का आईडिया हम लेके आये है ,फर्नीचर के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास करीब 1.85 लाख रुपये होना चाहिए। मुद्रा स्कीम के तहत आपको बैंक से कंपोजिट लोन के तहत लगभग 7.48 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। इसमें आपको फिक्स्ड कैपिटल के तौर पर 3.65 लाख रुपये और तीन माह के वर्किंग कैपिटल के लिए 5.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में 75-80 फीसदी तक बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन मिल जाता है। इस स्कीम के तहत आप भी अपना कारोबार शुरू करके कमाई कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करते ही आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी ज़रूरत नहीं है।

SUPERHIT BUSINESS 2024
SUPERHIT BUSINESS 2024

2 . Dairy product business
SUPERHIT BUSINESS 2024 : आपने तो सुना ही होगा खाना बिना नमक और चाय बिना दूध के गले से नीचे उतरना भारतियों के लिए मुश्किल साबित होता है। नमक तो घर बैठे बनाना मुमकिन तो नहीं है लेकिन दूध थो बेचा जा ही सकता है। इसके साथ ही हम लाये है आपके लिए डेरी प्रोडक्ट का बिज़नेस जिसकी हर घर में मांग होती ही है। दूध, दही, घी, पनीर जैसे प्रोडक्ट रोज़ाना ही बिकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने में आप सरकार की भी मदद ले सकते हैं। डेयरी प्रोडक्ट्स के बिज़नेस में सिर्फ 5 लाख रुपये लगाकर हर महीने 70,000 रुपये तक कमाया जा सकता है। अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते हैं इसमें आपकी मदद भारत सरकार भी करती है। छोटा कारोबार करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देती है। इतना ही नहीं, अगर आप ये बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो सरकार आपको पैसे के साथ-साथ प्रोजेक्ट के बारे में भी पूरी जानकारी देती है ताकि आप आत्मविश्वास के साथ कारोबार को शुरू कर सकें।

Read More: Dangerous Bridge of india: खतरनाक और एडवेंचर से बने भारत की ये पुल, जिसे देखने दूर-दूर से आते हैं पर्यटक SUPERHIT BUSINESS

3 . Papad making business
SUPERHIT BUSINESS 2024 : अब सिर्फ माधुरी के पापड़ को टीवी में देख कर ही नही खुद भी घर बैठे पापड़ बना कर खा सकते है साथ ही दूसरों को भी खिला सकते और अगर दुसरो को खिला सकते है तो इसका मतलब है की इसका बिज़नस भी स्टार्ट किया जा सकता है चलिए फिर जानते हैं कि कैसे शुरू करे पापड़ का बिज़नेस । यह एक ऐसा बिज़नेस है जो साल भर आपको मुनाफा कमा कर दे सकता है। तमाम दालों को पीस कर उनमें मसाले मिलाकर उनसे पापड़ बनता है। घर में आप दिन में 2-3 घंटे का वक्त निकाल कर भी पापड़ बना सकते हैं। बड़े लेवल पर बिज़नेस करने के लिए आप मशीन भी लगा सकते हैं। जिसे लगाने के लिए सराकर की ओर से मुद्रा लोन मिल सकता है। अगर आप बड़े लेवल पर बिज़नेस करते हैं तो आपको दालों को पीसने के लिए ग्राइंडिंग मशीन, उसे तमाम मसालों आदि के साथ मिक्स करने के लिए मिक्सर, पापड़ बनाने के लिए पापड़ प्रेस मशीन, पापड़ को सुखाने के लिए ड्राइंग मशीन और पैकिंग करने के लिए पैकिंग मशीन की ज़रूरत होगी। मुद्रा स्‍कीम के तहत आप पापड़ बनाने का काम भी शुरू कर सकते हैं। पापड़ यूनिट के लिए 8.18 लाख रुपए का लोन मिल सकता है। पापड़ यूनिट के लिए सरकार आपको आंत्रप्रेन्‍योर सपोर्ट स्‍कीम के तहत 1.91 लाख रुपए की सब्सिडी देती है। इस बिज़नेस में आपको मुनाफा ही मुनाफा हो सकता है।

SUPERHIT BUSINESS 2024

4 . Corn Flakes Business:
SUPERHIT BUSINESS 2024 : सुबह सुबह उठ के तुरंत नाश्ता बनाने में कई लोग आलस करते हैं जिसके कारण कभी बिना नाश्ता किए और लिए ही काम पर निकल जाते है. उनके लिए खास कॉर्न फ्लेक्स जैसे खाने के आइटम आते है जो तुरंत थो बनते है ही साथ ही स्वादिष्ट भी होते है. बच्चों में ये बहुत मनपसंद खाने का आइटम है जिससे सुबह शाम कभी भी तुरंत बना के खाया जा सकता है, सेहत के लिहाज़ से हर कोई इसे सुबह नाश्ते में खाने के लिए पंसद कर रहा है। भारत में यह बिज़नेस तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अगर आप बिज़नेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो आप भी कॉर्न फ्लेक्स का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। इस बिज़नेस को शुरू करने में सरकार भी आपकी मदद कर सकती है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको जमीन की ज़रूरत होगी, जहां पर आप इसका प्लांट लगा सकें। इसके अलावा स्टोरेज के लिए भी जगह की जरूरत होती है। इस बिज़नेस का सेटअप आप ऐसे इलाके में करें जहां मक्के की ज्यादा पैदावार होती हो। इस बिज़नेस के लिए कम से कम आपको 5 से 8 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। इसे शुरू करनें में सरकार की ओर से मुद्रा लोन आपको मिल जाएगा।

Read More: Top Dangerous Roads: ये हैं दुनिया की सबसे डेंजरस सड़कें, जिन पर गाड़ी चलाना हर किसी के बस की बात नहीं!   SUPERHIT BUSINESS  

5 . Curry and Rice Powder Business
SUPERHIT BUSINESS 2024 : भारत हमेशा से मसालों के मामले में दुनिया भर में प्रसिद्ध रहा है. दुनिया भर से लोग भारत के मसाले दार खानों का आनंद उठाने के लिए भारत आते है. और जब इंडियन करी की बात हो तो क्या ही कहना. तो चलिए देखते है कैसे शुरू कर सकते हैं करी एंड राइस पाउडर का बिजनेस. इसके लिए सरकार द्वारा लोन योजना भी चलाई जा रही है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 1.66 लाख रुपए का निवेश करना होगा। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुद्रा स्कीम के तहत आपको बैंक से 3.32 लाख रुपए का टर्म लोन और 1.68 लाख रुपए का वर्किंग कैपिटल लोन मिलेगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा 80 फीसद तक फंड और सब्सिडी भी मिलती है। इस बिज़नेस शुरू करने का फायदा यह है कि इसके लिए आपको किसी अनुभव की जरूरत नहीं होगी। यह कम समय में ज़्यादा प्रोफिट दिला सकता है।

Related Articles

Back to top button