तहलका मचाने जल्द आ रहा महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार, सिंगल चार्ज मिल रहा 400किमी का रेंज 

महिंद्रा थार का EV कॉन्सेप्ट बिलकुल अलग है.

EV थार में 3–डोर के बजाय 5–डोर दी जा रही है.EV थार में व्हील आर्च और अच्छे दिखने वाले अलॉय व्हील

मस्कुलर फ्रंट और रियर बंपर से होगा लैस

EV थार में मिल रहा है स्टीयरिंग व्हील, कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स 

महिंद्रा इलेक्ट्रिक थार सिंगल चार्ज में 400 किमी की रेंज दे रही है.

इसमें बड़ा बैटरी पैक और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर मिल रहा

महिंद्रा थार पहले ही ग्राहकों के बीच खूब पॉपुलर रह चूका है.

अब ग्राहकों को महिंद्रा थार के इलेक्ट्रिक वर्जन का बेसब्री से है इंतजार

महिंद्रा EV थार में चौकोर साइज की LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स के अलावा फ्रंट फेसिया में ग्रिल और ट्रिपल हॉरिजॉन्टल एलईडी लाइट स्लैट्स पर थार.ई लिखा हुआ होगा।