AutomobileTechnology

TVS NTORQ 125: 60kmpl का माइलेज और धाकड़ फीचर्स देने वाली स्कूटर को अब सिर्फ इतने रुपए ले जाएं घर…

TVS NTORQ 125: भारतीय बाज़ार में जब भी टू व्हीलर्स की बात आती है तो लड़कों के बीच बाइक्स की लोकप्रियता और लड़कियों के बीच स्कूटर ज्यादा फेमस होती है। ऐसे में सभी कंपनियां भी अपनी एक से बढ़कर एक गाड़ी, स्कूटर पेश करते रहती है. जो शानदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज से लैस होता है. ऐसी ही एक स्कूटर TVS ने लांच की है, तो भारतीय मार्केट में खूब तबाही मचा रही है.

 

Read More: Smart TV 43 Inch: क्या आप कम बजट पर लेना चाहते हैं 43 Inch Smart TV, तो यहां देखिए शानदार फीचर और टॉप रेटिंग की टीवी

 

 

TVS की TVS NTORQ 125 स्कूटर का लुक डेसिंग होने के साथ साथ क्वीन लुक भी देती है साथ ही इसमें शानदार माइलेज और मजबूत इंजन मिलता है. कुल मिलाकर बात करें तो इस स्कूटर में आपको बाइक का मजा देखेने को भी मिल जाता है. तो चलिए TVS NTORQ 125 के सभी फीचर्स और इससे जुडी सभी डिटेल्स जानते हैं…

कंपनी ने TVS NTORQ 125 स्टैंडर्ड वेरिएंट को बाजार में पेश किया है, जिसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 84,000 रुपये है। वहीं सबसे बेहतरीन मॉडल की कीमत लगभग 1,00,000 रुपये है।

 

TVS NTORQ 125 BS6 Scooter
TVS NTORQ 125 BS6 Scooter

TVS NTORQ 125 के बारे में
भारत में TVS NTORQ 125 बारह कलर आप्शन और 6 वेरिएंट में उपलब्ध हैं। इसके सबसे महंगे मॉडल की कीमत 1.05 लाख है। Ntorq 125 का 124.8 ccbs6-2.0 इंजन 10.5 Nm का छोटा और 9.38 PS की पावर जनरेट करता है। इसमें एस्टर ड्रम ब्रेक और डिस्क फ्रंट ब्रेक शामिल हैं। एनटॉर्क 125 में 5.8 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है और इसका वजन 110 इंच है।

Read More: Ducati Streetfighter V4 and V4S: भारत में लांच हुई Ducati Streetfighter V4 and V4S , जानिए बेहतरीन फीचर्स और कीमत….

TVS NTORQ 125 वेरिएंट:
टीवीएस एनटॉर्क 125 6 वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें टीवीएस एनटॉर्क 125 डिस्क, टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड एडीशन, टीवीएस एनटॉर्क 125 ड्रम, टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी,टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एडीशन, टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी शामिल है।

TVS NTORQ 125
TVS NTORQ 125

 

TVS NTORQ 125 के फीचर्स :
TVS NTORQ 125 के फीचर्स इतने शानदार हैं की ये लोगों के दिल जीत लेते हैं। इस क्लासिक में एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर, मेटल अलॉय व्हील, ऑलसेलर यूनिट, एक एलेक्लाइन, एक टाइम क्लॉक और डिजिटल स्पीड और ओडोमीटर की सुविधाओं से लैस है। इसमें वन-टच सेल्फ-स्टार्ट फीचर, फॉग लाइट्स, एलईडी लाइट लैंप और हाइलोजन लैंप भी देखने को मिलते हैं।

TVS NTORQ 125 के सॉलिड इंजन :
TVS NTORQ 125 : आपको बता दें कि TVS NTORQ 125 में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड SOHC, 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर, 3-वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 5,500 rpm पर 10.5 Nm का पीक टॉर्क और 7,000 rpm पर 6.9 kW/9.38 PS का पावर जेनरेट करता है।

वहीं TVS NTORQ 125 स्कूटर में आपको लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज भी देखने को मिल जाता है। साथ ही ये स्कूटर 92 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।

Read More: KTM RC 200 2024: KTM RC 200 के स्पोर्टी लुक के दीवाने हुए लड़के, लड़की छोड़ इसके पीछे भागे

Related Articles

Back to top button