व्यापार

Triumph की नई बाइक होंडा के छुड़ाने जा रही छक्के, जल्द होने जा रही लॉन्च

क्या आप दमदार स्पोर्टी लुक की बाइक खरीदने का सोच रहे हैं. तो अब आपका इन्तजार ख़त्म होने जा रहा है. दमदार इंजन व हाई परफॉर्मेंस ब्रेक्स के साथ लोगों को दीवाना बनाने वाला स्पोर्ट्स जल्द मार्केट में आने जा रहा है. इसके लिये आपको अब ज्यादा इन्तजार नहीं करना है. सोशल मीडिया सहित इसकी सभी जगह अभी से चर्चा होनी शुरू हो गई है.

Triumph मार्केट में अपनी Triumph Daytona 660 उतारने जा रही’है। कंपनी ने इसकी लांचिंग की सारी तैयारी पूरी कर ली है. कम्पनी अभी से दावा करते दिख रही है. आने वाले दिनों में यह Honda CBR650R जैसी मोटरसाइकलों को टक्कर दे सकती है. ट्रायम्फ की आने वाली बाइक Triumph Daytona 660 जबरजस्त क्वालिटी, इंजन और हाई परफॉर्मेंस ब्रेक्स के साथ आ रही है. इसका वजन 201 किलोग्राम बताया जा रहा है.

Read More : Tata की यह कार मचा रही धूम…बिक्री के तोड़े सारे रिकॉर्ड..लड़कियां हो रहीं दीवानी  Triumph 

बाइकर अभी से दीवाने हो रहे हैं. इसका स्पोर्टी लुक कंफर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस को बढ़एगा। इस बाइक में फोर्क टॉप्स के साथ क्लिप-ऑन हैंडलबार मिल रहा है. इस स्पोर्टी बाइक में सीट हाईट 810mm दिया गया है. इसमें लगेज रैक, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और डैशबोर्ड के लिए ब्लूटूथ मॉडल दिया जा रहा है.

इसमें 660cc का ट्रिपल मिल रहा है. जो इसको पावरफुल बना रहा है. इस नई बाइक में 11250 rpm पर 95hp की पावर और 8250 rpm पर 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में स्पोर्ट, रेन और रोड राइडिंग मोड्दि मिल रहा है. Triumph Daytona660 में प्रति लीटर 20 किलोमीटर का माइलेज मिल रहा है. जो स्पोर्टी बाइक के लिहाज से जबरजस्त है. इसमें Fuel Tank Capacity
14 litres का मिलने जा रहा है.

एक नजर Triumph Daytona 660 की कीमत की चर्चा करें। तो इसे इंडियन बाजार में 9 लाख 1 रुपये शोरूम प्राइस में उतारा जा रहा है. हलाकि कंपनी ने अभी कीमत सार्वजनिक नहीं किया है.

Daytona 660

Engine Capacity 660 cc
Mileage – ARAI

20 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Fuel Tank Capacity 14 litres
Seat Height 810 mm
Max Power 93.87 bhp

 

Related Articles

Back to top button