छत्तीसगढ़

Train Cancelled : शादी और नवरात्रि के सीजन में रेलवे ने दिया तगड़ा झटका, एक साथ 14 ट्रेनें रद्द…

रायपुर। Train Cancelled : भारतीय रेलवे ने शादी-ब्याह और नवरात्र के सीजन में यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है। एक साथ 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे यात्री हलकान हो रहे हैं। राजधानी रायपुर स्टेशन से आवाजाही करने वाले यात्री आज दिनभर स्टेशन में भटकते नजर आये।

Train Cancelled : आपको बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव -कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को सालेकसा रेलवे स्टेशन से जोड़ने का कार्य के लिए इलेक्ट्रोनिक इंटरलोकिंग का कार्य चल रहा है। जिसके चलते रायपुर स्टेशन से गुजरने वाली 14 गाड़ियों को एक साथ रद्द कर दिया गया है।

रदद होने वाली गाडियां

(1) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(2) दिनांक 28 अप्रैल से 01 मई, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(3) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(4) दिनांक 28 अप्रैल से 01 मई, 2024 तक इतवारी से छूटने वाली 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(5)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

Read More : Train Cancelled : त्यौहारों के पहले रेलवे ने बढ़ाई टेंशन, अनिश्चितकाल के लिए 19 ट्रेनें रद्द, देखें पूरी सूची

(6) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08712 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(7) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक गोंदिया से छूटने वाली 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(8)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(9)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08756 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(10) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक रामटेक से छूटने वाली 08751 रामटेक- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

Read More : Train Cancellation : सावधान! यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट की गाड़ियां हुई प्रभावित

(11)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक इतवारी से छूटने वाली 08754 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(12) दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक रामटेक से छूटने वाली 08755 रामटेक-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(13)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से छूटने वाली 08714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(14)दिनांक 27 से 30 अप्रैल, 2024 को बालाघाट से छूटने वाली 08715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

Related Articles

Back to top button