राष्ट्रीय

Train Accident Live Update : कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में 5 की मौत, 25 घायल

Train Accident Live Update : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। हादसे में मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस के ऊपर चढ़ गया है। वहीं कंचनजंगा एक्सप्रेस के तीन डिब्बे बेपटरी हो गये हैं। घटना में 5 लोगों की मौत व 25 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। हादसे के बाद ट्रेन की बोगियां हवा में उछल गई। दार्जलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक राय ने घटना में 5 लोगों की मौत और 20-25 लोगों की घायल होने की बात कही है। वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ एवं एसटीआरएफ एवं डाक्टरों की टीम को रवाना कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुये कहा है। मैं शाक्ड हूं।

वहीं केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी ट्वीट करते हुये लिखा है-एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Read More : Train Accident : भीषण ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, उड़े परखच्चे

-गैस कटर से डिब्बे काटकर यात्रियों को निकाला जा रहा है।

-रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना हो गये हैं।

-मरने वालों का आंकड़ा हुआ 8, राहत एवं बचाव कार्य जारी

Related Articles

Back to top button