व्यापार

Today Gold Rate : सोना हुआ धड़ाम!, शराफा बाजार में खरीदने वालों की लगी लम्बी लाइनें

Today Gold Rate : सोना की कीमत पिछले कुछ दिनों से गिरावट की राह चल रही है. हालांकि हल्की-फुल्की टेढ़ी चाल भी देखने को मिल रही है. जो ग्राहकों के चेहरे पर कभी खुशी कभी गम वाली स्थिति को क्रिएट करती रहती है. कभी ख़ुशी कभी गम के बीच गुरुवार को कारोबारी दिन में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 62278 रुपये में कारोबार कर रहा है. जो बीते कारोबारी दिन बुधवार शाम की अपेक्षा 70 रुपये की कमी है. वही बीते कारोबारी बुधवार सुबह से तुलना करें। तो 31 रुपये की बढ़त बनी हुई है. सोने की कीमत लगातार उतार-चढ़ाव के बावजूद खास परिवर्तन नहीं हो रहे हैं.

इसलिए इन दिनों ग्राहकों को सोना खरीदने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहिये। अपने खास लोगों को गिफ्ट कर रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाया जा सकता है. इतना ही नहीं इन्वेस्ट करने के लिहाज से भी सोना खरीदना फायदे का सौदा रहने वाला है. अगर आप लोगों ने अभी सोना नहीं ख़रीदा है. तो देरी बिलकुल मत करिये। सोना खरीदने के लिए सुनहरा अवसर हो सकता है.

Read More : Today Gold Rate : बढ़त के बाद सोने और चाँदी में फिर आयी गिरावट, हाथ से न जानें दे गोल्डन चांस

Gold Price Today
Gold Price Today

Today Gold Rate : एक्सपर्ट लगातार दावे करते दिख रहे हैं. आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी हो सकती है.गोल्ड में लगातार नजर रखने वले एक एक्सपर्ट ने स्पष्ट किया है. आने वाले दिनों में सोना 71 हजार पार करने वाला है. जो आम लोगों के लिये एक टेढ़ी खीर है. इसलिए देर न करें।

Gold 22 कैरेट आज प्रति 10 ग्राम 62029 रुपये में कारोबार कर रहा है. वही बीते कारोबारी दिन 61998 व 62098 में कारोबार करता रहा. कल की अपेक्षा आज 69 रुपये की कमी देखने को मिल रही है.

आज के भाव
PURITY AM PM
Gold 999 62278
Gold 995 62029
Gold 916 57047
Gold 750 46709
Gold 585 36433
Silver 999 71488

 

बीते दिनों के भाव
PURITY AM PM
Gold 999 62247 62348
Gold 995 61998 62098
Gold 916 57018 57111
Gold 750 46685 46761
Gold 585 36415 36474
Silver 999 71295 71447

Related Articles

Back to top button