व्यापार

Today Gold Price Update : सोने की कीमतों में आयी तेजी, चाँदी हुई धड़ाम, गोल्ड प्रति 10 हुआ 36693 रुपये

Today Gold Price Update : शादी-बर्थ-डे पार्टी सभी अवसरों में रिश्तों को मजबूत बनाने का माध्यम सोना होता है. अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं. तो यह आपके लिये गोल्डन चांस हो सकता है. अपने खास लोगों लो खास अवसरों में सोना गिफ्ट कर रिश्तों को मजबूत किया जा सकता है. सोना जैवलरी के साथ साथ इन्वेस्ट का भी अच्छा साधन बनता है. अगर आप सोने में इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं हैं. तो तुरंत इन्वेस्ट कर लें. सोना पिछले लम्बे समय से अच्छा रिटर्न दे रहा है.

Read More : Todays Gold Price : कौड़ियों के भाव पहुंचा सोना, चांदी ने खोई चमक   Today Gold Price Update  

पिछले 15-20 दिनों की गिरावट के बाद सोने की कीमतों में उछाल देखी जा रही है. बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा आज 208 रुपये की बढ़त दिख रही है. शुक्रवार को सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 62515 रुपये में कारोबार कर रहा था. वही 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 62723 रुपये में 208 की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है. वही 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 57264 रुपये में बीते दिनों कारोबार करता रहा. जो आज 57450 रुपये में कारोबार कर रहा है. आज 22 कैरेट के सोने में 186 रुपये की बढ़त बनी हुई है.

Today Gold Price Update : वही आम आदमी का सोना यानी 14 कैरेट गोल्ड की कीमत बीते कारोबारी दिन 36571 रुपये दर्ज की गई थी. जो आज हलकी बढ़त के साथ 36693 रुपये में कारोबार कर रही है. इतना ही नहीं चांदी प्रति किलो 72146 रुपये में कारोबार कर रही है. जिसमे मामूली गिरावट दिख रही है.

Read More : Gold Latest Price : सोना ग्राहकों के आए अच्छे दिन, चांदी ने किया दिल खुश, बिना संकोच करें खरीदारी  Today Gold Price Update  

अगर आप सोना को इन्वेस्ट के लिये बेहतर मानते हैं. तो देरी बिलकुल मत करिये। आने वाले दिनों में सोने की \कीमतों में भरी उछाल आने की खबर आ रही है. जजिसके बाद आपका सोना खरीदने का सपना अधूरा रह जाएगा।

Today Gold Price Update : आज सोना MCX पर 62577 रुपये में लिस्टिंग हुई है. वही चांदी 72642 पर कारोबार कर रही है. सोना ग्लोबल मार्केट में भी उतार चढाव की स्थित से जूझ रहा है.

Related Articles

Back to top button