व्यापार

Today Gold Price : सोने ने लगाई छलांग, चांदी की अचानक बढ़ी चमक, देखें क्या है आज का भाव…

Today Gold Price : सोना खरीदना आज हर किसी का सपना होता है. लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते खरीद नहीं पाते हैं. शायद आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा होगा। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े. आज सोने के भाव अचानक बढ़ गये हैं सुबह सर्राफा बाजार खुलते ही बढ़कर ओपन हुआ है. जिसमे शाम को एक बार फिर बढ़त देखी जा रही है. वही चांदी भी मंहगी हो गई है.

Read More : Today Gold Price : धड़ाधड़ गिर रहा सोने का भाव, अपनी लाडली के लिये तुरंत कर लें सोने की खरीदी

शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. जिसके चलते सोने का डिमांड कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है. शादी ब्याह के चलते लोग बढ़ चढ़कर सोना खरीद रहे हैं. जिसके चलते खपत बढ़ी हुई है. सर्राफा बाजार के बाहर लम्बी लम्बी लाइनें तक लग जा रही है. सोना श्रृंगार में प्रमुख रूप से उपयोग होता है. दुल्हनों के लिये सोना सर्वाधिक खरीदी की जाती है. आप भी अपनों को शादी ब्याह के इस सीजन में सोना गिफ्ट कर सकते हैं. सोना गिफ्ट कर आप कमजोर पड़ रही रिश्तों को मजबूती दे सकते हैं.

Today Gold Price

Read More : Today Gold Price : पहली बार आसमान से सीधे जमीन पर गिरा सोने के भाव, सोना खरीदने का गोल्डन चांस

Today Gold Price : ज्यादातर लोग सोना इन्वेस्ट के लिये खरीदी करते हैं. बाजार को डाउनफाल में देखकर खरीदी कर लेते हैं. और बाजार के छलांग लगाते ही बेच देते हैं. जिसके चलते मोटी कमाई हो जाती है. और लोग मालामाल हो जाते हैं.

Today Gold Price : 24 कैरेट सोना आज प्रति 10ग्राम 61743 रुपये में कारोबार कर रहा है. कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन सोना 61684 रुपये प्रति 10 ग्राम में ओपन हुआ. वही 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम आज 56557 रुपये में कारोबार कर रहा है. आम आदमी का 14 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 36120 रुपये में कारोबार कर रहा है। चांदी ने आज अचानक तेजी पकड़ी है. प्रति किलो 70922 रुपये में कारोबार कर रही है.

आज के भाव

Gold 999 61684 61743
Gold 995 61437 61496
Gold 916 56503 56557
Gold 750 46263 46307
Gold 585 36085 36120
Silver 999 70936 70922

Related Articles

Back to top button