व्यापार

Today Gold Price : सोना चला 65 हजारी की राह, 71864 के रिकॉर्ड पर पहुंचा चांदी

Today Gold Price : सोना दिनों-दिन आम आदमी के पहुंच से बाहर होते जा रहा है। सोना के आसमान छूते भाव लोगों को सताने लगा हैं। शादी-ब्याह का सीजन आते ही सरार्फा बाजार में एक बार फिर रौनक छा गई है। सुबह से ही अच्छी खरीदी देखी जा रही है। सरार्फा बाजार में छाई रौनक और बढ़ रहे भाव के बीच सरार्फा व्यापारियों के चेहरे खिले हुये हैं।

Today Gold Price : इन दिनों शादी ब्याह का सीजन चल रहा है। और सोना गिफ्ट करना अच्छा होता है। सोना कमजोर पड़ रही रिश्तों को मजबूत करता है। साथ ही इनवेस्ट के लिहाज से भी सोना को बेहतर विकल्प बताया गया है। इसलिए बिना देरी किये सोना खरीद लें।

Read More : Today Gold Price : सोने-चांदी ने फिर तरेरी आंखे, ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 10 डॉलर उछला

Today Gold Price : 24 कैरेट सोना आज 63142 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार करता दिखा। वहीं 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 62889 रुपये पर कारोबार करता दिखा। वहीं आम आदमी का सोना प्रति 10 ग्राम 36938 रुपये पर कारोबार करता रहा है। इतना ही नहीं चमकीली धातु चांदी प्रति किलो 71864 रुपये पर बिक रही।

  • Fine Gold (999):₹ 6314
  • 22 KT:₹ 6163
  • 20 KT:₹ 5620
  • 18 KT:₹ 5115
  • 14 KT:₹ 4073

MCX में सोना आज 0.71फीसदी गिरकर 62515 रुपये में कारोबार करता रहा। वहीं चांदी 1.45 फीसदी गिरकर 71172 रुपये में कारोबार कर रही है।

Read More : Today Gold Price : सस्ता सोना खरीदने का आज भी है मौका, हाथ से न जानें ये गोल्डन चांस

global market में सोना 20.15 डालर गिरकर 2034.65 डालर पर कारोबार करता दिखा। वहीं चांदी 0.55 फीसदी गिरकर 22.61 डालर पर कर रही है। कारोबारी सप्ताह के आखरी दिन ग्लोबल मार्केट और एमसीएक्स में एक साथ गिरावट देखने को मिली है। वहीं इंडियन सरार्फा बाजार में उछाल देखने को मिला है।

Related Articles

Back to top button