व्यापार

Today Gold Price : पानी के मोल बिकने को मजबूर हुआ सोना, गोल्ड खरीदने का आया सुनहरा मौका, अभी नहीं तो फिर कभी नहीं

Today Gold Price : समय के उतार-चढाव के बाद सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी जा रही है.गिरावट से सर्राफा बाजार में हाहाकार मची हुई है. सर्राफा बाजार में लम्बी-लम्बी लाइनें देखने को मिल रही है. अगर आप भी सोना खरीदने के शौक़ीन हैं. तो झटपट सोना खरीद लें. नहीं तो पछताना पड़ सकता है. आम आदमी का सोना प्रति 10 ग्राम 36260 रुपये बिक रहा है. जिससे आम लोगों के चेहरे में मुस्कान आ गई है.

Today Gold Price : सोना रिश्तो को मजबूत करने का अच्छा साधन होता है. साथ ही सोना इन्वेस्ट कर अच्छी कमाई भी की जा सकती है. अगर आप भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो तुरंत इन्वेस्ट कर लें. इन दिनों सोना गिरावट की राह चल रही है. जो इन्वेस्ट के लिहाज से अच्छा समय है. वही खबरों की माने तो आने वाले दिनों में सोना आसमान छू सकती है. जिसके बाद आम आदमी का खरीद पाना लगभग मुश्किल हो जाएगा। इसलिए बिना देरी किये सोने की खरीदी कर लें.

Today Gold Price
Today Gold Price

Read More : Today Gold Price : ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी में उतार-चढ़ाव जारी, बड़ी छलांग की तैयारी में गोल्ड

Today Gold Price : आज प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 61982 रुपये बिक रहा है. बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा 295 रुपये की गिरावट है. वही 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोना आज 56780 रुपये में कारोबार कर रहा है. जो बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा 270 रुपये की कमी दिख रही है. सर्राफ बाजार अचानक धड़ाम हो गई है. जिससे कभी सोना नहीं खेद सकने वाले लोग भी सर्राफा बाजार की ओर रुख करते दिख का रहे हैं.

ताजा एवं अपडेट जानकारी के लिए क्लिक करें 

आज MCX में सोना 61612 रुपये में कारोबार कर रही है. तो चांदी 71427 रुपये में कारोबार करते दिख रही है. वही ग्लोबल मार्केट में आज सुबह गोल्ड $2,028.17 में ओपन कर $2010.97 में कारोबार कर रहा है. जो पूरे $3.89 की बढ़त बनी हुई है. अभी तक $2,013.85 तक हाईक में गोल्ड को कारोबार करते देखा गया.

Related Articles

Back to top button