व्यापार

Today Gold Price : पहली बार सोना हुआ 71 हजार पार, चांदी छूने चली आसमान, अब की बार 81 हजार पार

Today Gold Price : आज ऐसा कोई नहीं होगा जो सोना खरीदना नहीं चाहता होगा। सोना लगातार लम्बी छलांग लगाते दिख रही है. अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं. तो इस न्यूज़ को अवश्य पढ़ लें. शादी-ब्याह के सीजन होने के चलते इन दिनों सोने-चांदी की अच्छी पूछ परख बानी हुई है. सर्राफा बाजार में आये समय भीड़ बनी हुई है. अच्छी बिकवाली और बाजार में आयी उछाल के चलते सोने-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं.

Read More : Today Gold Price : सर्राफा बाजार हुआ गुलजार, गोल्ड बढ़कर तो चांदी घटकर कर रही कारोबार

सोना आज पहली बार 71279 रुपये पर पहुंच गया है. इसे अब तक का सर्वाधिक महंगा बताया जा रहा है. वही चांदी प्रति किलो 81496 रुपये पर पहुंच गया है. आसमान छूती कीमतों ने लोगों को तोड़ कर रख दिया है. शादी-ब्याह के सीजन होने के चलते सोना खरीदना लोगों की मजबूरी बन गई है. साथ ही यह भी डर सताने लगी है. न जाने कल और कितना महंगा हो जाये। इसलिये झटपट सोना खरीद लो. नहीं तो पछताते रह जाएंगे।

Read More : Today Gold Price : कभी भी 70 हजार पार हो सकता है सोना, आसमान छूने लगी चांदी

Today Gold Price : 24 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 71279 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वही 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 65292 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आम आदमी का 14 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 41698 रुपये पर कारोबार कर रहा है. चमकीली धातु चांदी प्रति किलो 81496 रुपये में बिक रही है. जाने आज का ibja rate

आज का भाव

Gold 999 71064 71279
Gold 995 70779 70994
Gold 916 65095 65292
Gold 750 53298 53459
Gold 585 41572 41698
Silver 999 81383 81496

ग्लोबल मार्केट में सोना 18.1 डॉलर के बढ़त के साथ 2,329.65 डॉलर में कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी प्रति किलो +0.40डॉलर बढ़कर 27.57 डॉलर पर कारोबार कर रही है. पिछले लम्बे समय से गलोबल मार्केट में सोना बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

 

Related Articles

Back to top button