व्यापार

Today Gold Price : सोना हुआ धड़ाम! चांदी ने पकड़ी रफ़्तार, जानें आज का भाव

Today Gold Price : सस्ता सोना खरीदने को एक बार फिर गोल्डन चांस आ गया है. अगर आपने अभी तक सस्ता सोना नहीं ख़रीदा है. तो अब देरी बिलकुल मत करिये। तुरंत सस्ता सोना खरीद लो. एक्सपर्ट इसे सस्ता सोना खरीदने का आखरी मौका बता रहे हैं. सोना खरीदना आ हर किसी का सपना होता है. बढ़ी हुई कीमतों के चलते लोग प्राय: खरीद नहीं पाते हैं.

Read More : Today Gold Price : एक फिर कौड़ियों के भाव बिकने को मजबूर हुआ सोना, प्रति 10 ग्राम हुआ 36628 रुपये

Today Gold Price : सोना महिलाओ की सुंदरता बढ़ाने के साथ-साथ तक़दीर बनाने का भी काम में आने लगा है. शादी-ब्याह का सीजन चाल रहा है. ऐसे में सोना की खरीदारी बढ़ी हुई है. जिसके चलते सर्राफा बाजार में काफी रौनक बनी हुई है. बताया जा रहा है सर्राफा बाजार में लम्बी लम्बी लाइन तक लग जा रही है. सोना गिफ्ट करने से रिश्तों में मजबूती भी आती है. साथ ही इन्वेस्ट के लिहाज से भी सोना खरीदना बेहतर बताया जा रहा है.

Read More : Today Gold Price : सोना चढ़ा सातवे आसमान पर, चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

Today Gold Price : सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सर्राफा बाजार खुलते ही सोना गिरकर ओपन हुआ है. वही चांदी में आज भी बढ़त बनी हुई है. 24 कैरेट सोना आज प्रति कैरेट 62380 रुपये में कारोबार कर रहा है. वही बीते कारोबारी दिन सोना 62624 रुपये में कारोबार कर था. आज सोने के भाव में पूरे 244 रुपये की कमी देखी जा रही है. वही 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 57140 रुपये में कारोबार कर रहा है. जो बीते कारोबारी दिन 57364 रुपये में कारोबार कर रहा था. 22 कैरेट सोना आज 224 गिरकर कारोबार कर रहा है. वही आम आदमी का 14 कैरेट सोना 36492 रुपये में कारोबार कर रहा है. चमकीली धातु चांदी 70855 रुपये में कारोबार कर रही है. चांदी में आज काफी बढ़त बनी हुई है.

Multi Commodity Exchange यानी MCX में सोना 0.09 गिरकर 62237 रुपये में कारोबार कर है. वही चांदी 0. 77 बढ़कर 71318 रुपये में कारोबार कर रहा है. Global Market में सोना आज -0.95 डॉलर गिरकर 2,024.42 डॉलर में कारोबार कर रहा है. वही चांदी +0.16$ बढ़कर 22.82 में कारोबार कर रही है.

सोना पूरी दुनिया में अपने निवेश मूल्य के साथ-साथ आभूषण बनाने में उपयोग के लिए पहचाना जाता है। वैश्विक बाजार में, सोने की कीमतें कई कारणों से प्रभावित होती है. सोने की कीमतों के कुछ प्रमुख संभावित चालकों में निम्न हैं:-

ब्याज दर

मौद्रिक नीति

भूराजनीति

जोखिम से घृणा/भूख

मुद्रा बाज़ार

मुद्रास्फीति या अपस्फीति

निवेश की मांग

आभूषण की मांग

साम्य बाज़ार

Related Articles

Back to top button