व्यापार

Today Gold Price : सोने-चांदी ने फिर तरेरी आंखे, ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 10 डॉलर उछला

Today Gold Price : शादी-व्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में सबसे ज्यादा अगर किसी चीज की डिमांड होती है. तो वह सोने-चांदी की होती है. सोना-चांदी गिफ्ट करने का सबसे अच्छा साधन होता है. यह रिश्तो को मजबूत करने का सबसे अच्छा विकल्प साबित होता है.साथ ही सोना इन्वेस्ट के लिये भी बेहतर होता है.इसमें इन्वेस्ट करके लोग अच्छा रिटर्न कमा रहे हैं. अगर आप भी रिटर्न कमाना चाहते हैं. तो बिना देरी किये। इन्वेस्ट कर लें.

Read More:HERO HF SELUXE पर मची लूट, 15000 में अपना बनाने का आया मौका, देश की नंबर वन बाइक को दे रही टक्कर

सोना पिछले दिनों की गिरावट से उबर कर आज बढ़त बनाया हुआ है. इतना ही नहीं चांदी भी हरे निशान पर कारोबार कर रही है. सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 62497 रुपये में कारोबार कर रही है. वही बीते दिनों 62312 रुपये में कारोबार करता रहा. वही 22 कैरेट सोना प्रति 10 57247 रुपये में कारोबार कर रहा है. इतना ही नहीं 14 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम आज 36561 रुपये में कारोबार कर रहा है.

Today Gold Price : एक्सपर्ट का दावा है आने वाले दिनों में सोने की ]क़ीमतो में भारी उछाल आ सकता है. अनुमान लगाया गया है 72000 पार जा सकता है. ऐसे में अगर आप लोग जल्द इन्वेस्ट कर लेते हैं तो आप लोग मालामाल हो सकते हैं. साथ ही अगर आप देरी करते हैं तो पछताते रह जाएंगे। इसलिए बिना देरी किये। इन्वेस्ट कर्ज लीजिये।

Read More:Bajaj Pulsar : बजाज मय हुआ पूरा देश, पानी के मोल चुकाकर घर ले जाये Bajaj Pulsar

global market में सोना 8-10 डॉलर उछल कर 2,030.41 डॉलर में कारोबार कर रहा है. साथ ही चांदी लगभग एक डॉलर के आसपास उछल कर 22.98 डॉलर में कारोबार कर रहा है.

MCX में सोना 0.39 बढ़त के साथ 62206 रुपये में कारोबार कर रहा है. वही चांदी 0.46 बढ़कर 72105 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.

Related Articles

Back to top button