व्यापार

Today Gold Price : पहली बार आसमान से सीधे जमीन पर गिरा सोने के भाव, सोना खरीदने का गोल्डन चांस

Today Gold Price : ऐसा कोई नहीं होगा जो सोना नहीं खरीदना चाहता होगा। लेकिन बढ़ती महंगाई के आगे लोग बेबश हो जा रहे हैं. अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं. तो आपके लिये अच्छी खबर आ रही है. तुरंत सोना खरीदी कर लें. सोना आज आसमान से सीधे जमीन पर आ गया है. अचानक आई गिरावट से बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है. सर्राफा बाजार की ओर लोग दौड़ रहे हैं. इतना ही नहीं सर्राफा बाजार में लम्बी-लम्बी लइने लग रही है.

Read More : Today Gold Price : आसमान से सीधे जमीन पर गिरा सोना के भाव, अभी नहीं ख़रीदा तो पछताते रह जाएंगे

Today Gold Price : शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. शादी ब्याह में सोना गिफ्ट करना एक प्रथा के साथ-साथ रिश्तों को मजबूत सरने का साधन होता है.कमजोर पड़ रही रिश्ते मजबूत होते हैं. इतना ही नहीं श्रृंगार में सोना महत्व अत्यधिक होता है. सोना महिलाओं की खूबशूरती का राज भी होता है.ऐसे में आप भी अपनों को सोना गिफ्ट कर सकते हैं. सोना खरीदने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलने वाला है. सोना में आज भारी गिरावट देखी जा रही है.

Read More : Today Gold Price : धमाल मचाने जा रहा Gold के भाव, 600 रुपये टूटी चांदी

Today Gold Price : सोना का भाव कुछ दिनों से गिरावट की राह चल रहा है. वही एक्सपर्ट दावा कर रहे हैं आने वाले दिनों में सोना के भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी हो सकता है. एक्सपर्ट का मान रहे हैं जल्द ही सोना 72000 के पार हो सकता है. जो सोना में इन्वेस्ट करने वालों के लिये गोल्डन चांस हो सकता है. इसलिए बिना देरी किये। सोना में तुरंत इन्वेस्ट कर लें.

सोना के आज के भाव

Gold 999 61529
Gold 995 61283
Gold 916 56361
Gold 750 46147
Gold 585 35995
Silver 999 69040

Today Gold Price : 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम आज 61394 रुपये में कारोबार कर रहा है. बीते कारोबारी दिन 62529 रुपये में कारोबार करता दिखा। सोना आज पूरे 1134 रुपये गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वही 22 कैरेट सोना 56361 रुपये में कारोबार कर रहा है. जो बीते कारोबारी दिन 57153 रुपये प्रति 10 ग्राम में कारोबार करता दिखा। आम आदमी का 14 कैरेट सोना आज प्रति 10 ग्राम 35995 रुपये में कारोबार कर रहा है. इससे अच्छा मौका नहीं मिलने वाला है. चांदी पहली बार प्रति किलो 70 हजार से नीचे कारोबार कर रही है. आज 69040 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

Related Articles

Back to top button