व्यापार

Today Gold Price : सर्राफा बाजार हुआ गुलजार, गोल्ड बढ़कर तो चांदी घटकर कर रही कारोबार

Today Gold Price : सर्राफा बाजार एक बार फिर गुलजार हो गया है. गुरुवार को सर्राफा बाजार बढ़कर ओपन हुआ है. 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 62260 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वही चमकीली चांदी आज प्रति किलो 70310 रुपये पर कारोबार कर रही है. बीते दिनों की अपेक्षा सोना बढ़त की ओर नजर आ रहा है तो चांदी गिरावट की चाल चल रही है. बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार को 24 कैरे सोना प्रति 10 ग्राम 62258 रुपये में शाम को कारोबार कर रहा था. तो सुबह के समय 62226 रुपये पर कारोबार कर रहा था. आज कीमतों में मामूली बढ़त देखी जा रही है. सोना आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 62260 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

Read More : Today Gold Price : फिर उछला सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक

Today Gold Price : वही 22 कैरेट सोना 57027 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आम आदमी का 14 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 36420 रुपये पर कारोबार कर रहा है. चमकीली चांदी आज प्रति किलो 70310 रुपये पर कारोबार कर रही है.

शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है. ऐसे में सोना चांदी की खूब डिमांड देखी जा रही है. क्या आपके परिवार में भी शादी ब्याह होने वाले हैं. तो देरी बिलकुल मत करिये। सोना-चांदी की भर भरकर खरीदी कर लें. शादी वाले घर में सोना खूब ख़रीदा जाता है. इतना ही नहीं शादी सोना गिफ्ट करना बड़ा ही शुभ माना जाता है. शादी ही सोना गिफ्ट करने से रिश्तों में मिठास आती है. तो आप भी अपनों को सोना गिफ्ट कर सकते हैं. और रिश्तों में मिठास घोल सकते हैं. आने वाले मार्च में होली का फेस्टिवल पूरा देश मनाने वाला है. ऐसे में सोने की खपत और भी बढ़ जाती है.

Read More : Today Gold Price : पहली बार आसमान से सीधे जमीन पर गिरा सोने के भाव, सोना खरीदने का गोल्डन चांस

Today Gold Price : एक्सपर्ट लगातार दावा करते दिख रहे हैं. आने वाले दिनों में सोना 72000 रुपये के पार जा सकता है. जो इन्वेस्ट के लिहाज से बड़ा शुभ हो सकता है. आज जो सोना में इन्वेस्ट करते हैं. उन्हें भगवन श्री हरी झोली भर भरकर देने वाले हैं. इसलिए देरी बिलकुल मत करिए।

Related Articles

Back to top button