व्यापार

Today Gold Price : 10 ग्राम Gold हुआ 36455 रुपये, सोना आज नहीं तो कभी नहीं

मुंबई। Today Gold Price : सोना खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है. खरीदना तो सभी चाहते हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते खरीद नहीं पाते हैं. अगर आप भी सोना खरीदने का सोच रहे हैं. तो घबराने की जरुरत नहीं है. सोना आज धड़ाम हो गया है. आज सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका है. अगर आप लोगों ने आज सोना नहीं खरीदा तो फिर नहीं खरीद पाएंगे। आने वाले दिनों में सोने की कीमत आसमान छूने वाली है. इसलिये बिलकुल भी देरी मत करिये। सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो सोना 72 हजार के पार जाने वाली वाली है.

TODAYS GOLD PRICE
TODAYS GOLD PRICE

सोना रिश्तों को प्रगाढ़ करने का अच्छा साधन है. साथ सोना इन्वेस्ट के लिहाज से भी अच्छा रहता है. बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड में 232 रुपये की गिरावट आयी है. बीते कारोबारी दिन 24 कैरेट गोल्ड जहां 62540 रुपये में बिक रहा था. वही आज 24 कैरेट गोल्ड 232 रुपये की गिरावट के बाद 62320 रुपये में कारोबार कर रहा है. प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड बीते कारोबारी दिन 62540 रुपये में बिक रहा था. वही आज 62067 रुपये में बिक रहा है.प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड 473 रुपये की कमी आयी है.

Read More : Gold Price Today : सोने की कीमतों में फिर आयी गिरावट, जल्द करेगी 77 हजार पार

Today Gold Price : इतना ही नहीं प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड 57287 रुपये में बीते दिनों कारोबार करता रहा. वही प्रति 10 ग्राम 18 कैरेटगोल्ड 57082 रुपये में कारोबार कर रहा है. वही बजट वाला सोना यानी कि 14 कैरेट गोल्ड़ बीते दिनों 36555 रुपये था. जो आज 36455 रुपये में कारोबार कर रहा है.

Today Gold Price : चमकीली धातु चांदी अपनी चमक बनाये हुए दिख रही है. बीते कारोबारी दिन 71550 रूपये प्रति किलो बिक रहा थी. जो आज 71573 रुपये प्रति किलो बिक रही है. प्रति किलो 23 रुपये की बढ़त दिख रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button