व्यापार

Hyundai के इस कार की मची लूट! ग्राहक को मिल रहे धांसू SUV की सेफ्टी फीचर्स

क्या आप भी सेक्सी कार के दीवाने हैं। और कार खरीदने का सोच रहे हैं। तो आपके लिए Hyundai बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। Hyundai अपने ग्राहकों को SUV में जबरजस्त टेक्नालॉजी के साथ-साथ ललचाने वाले फीचर देने जा रहा है। कंपनी अपने इस नई कार को 16 जनवरी को लांच करने जा रही है।

Hyundai
Hyundai

Hyundai इंडिया की अपकमिंग Creta facelift SUV की डिटेल्स जारी किया है. कंपनी अपने इस नए suv में सेफ्टी खासा ध्यान रखने का प्रयास करते दिख रही है. बताया जा रहा है. इसमें 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिये गये हैं. इतना ही नहीं दुर्घटना से बचाव के लिए 6–एयरबैग, ऑल–व्हील डिस्क ब्रेक और 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी ऑप्शन उपलब्ध किये हैं. अपकमिंग SUV की में स्टैंडर्ड स्टील का यूज किया गया है।

Upcoming Hyundai Creta Facelift Features

 

Hyundai ने अपने आने वाले इस कार में कई बड़े बदलाव किये हैं. जिनमे फ्रंट ग्रिल, नए क्वाड–बीम LED हैंडलैंप, एक होरिजेंटल एलईडी पोजिशनिंग लैंप, डीआरएल और नए अलॉय व्हील्स जैसी सुविधाओं को अपडेट किया है. Hyundai ने अपने इस कार को इंटीरियर के लिहाज से भी अपडेट किया है.

Hyundai
Hyundai

यूनिफाइड 10.25 इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन दिया जा रहा है. साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा रहा है. इसके अलावा, इंटीरियर में पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स भी मिल रहा है. अपडेट के बाद कार का डिजाइन लोगों को काफी दीवाना बना रहा है.

Read More : चमचमाती Tata Punch को बना लें अपना, मात्र इतने रुपये की देनी होगी EMI  Hyundai 

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की इस कार में 70 से अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिये जा रहे हैं. साथ ही 16 भाषाओं में म्यूजिक स्ट्रिपिंग सपोर्ट सिस्टम मिल रहा है. इसके अलावा, इनबिल्ट म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन JioSaavn भी मिलने जा रहा है. इसमें तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल रहा है. कार में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5-लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5-लीटर U2 सीआरडीआई डीजल इंजन दिया गया है।

कम्पनी ने अपने इस नये कार की बुकिंग शुरू कर दी है. ग्रहको इस कार 25,000 रुपये का टोकन देकर बुक कर सकते हैं. हलाकि ग्राहकों को इस कार के लिए अभी इन्तजार करना होगा। कंपनी ने करीब 90,000 यूनिट तैयार कर लिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button