Automobile

आ गया सबसे सस्ता Electric Scooter, मात्र 42 हजार में अपना बना लें…

Electric Scooter : क्या आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं। और समझ नहीं आ रहा है। तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है। पहली बार इंडियन आॅटोमोबाइल मार्केट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हुई है। इसे आप अपना बना सकते हैं। 42 हजार रुपये से भी कम यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलने जा रहा है। इसमें आपको दमदार फीचर, लुक और कलर आप्शन मिलने जा रहा है। इसलिए देरी बिल्कुल मत करिये। कहीं मौका चूक न जाये।

Read More : Poise Grace Electric Scooter बनी पापा के परियों की पहली पसंद, अभी नहीं तो कभी नहीं   Electric Scooter

Techo Electra Neo Electric Scooter बाजार में आग लगाने जा रही है. मात्र 42 हजार से भी कम में स्कूटर उपलब्ध करने जा रही है. इसमें शानदार माइलेज, लिथियम आयन बैटरी मिल रही है. दिनों दिन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है.

Techo Electra Neo Electric Scooter में चार कलर ऑप्शन मिल रहा है, चारों अपने आप में खास होने जा रहे हैं. इस Electric Scooter में 12V 20 Ah की लिथियम आयन बैटरी दिया गया है. जिससे या Electric Scooter सिंगल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर की माइलेज देती है. इसमें 250 वोल्टेज का बीएलडीसी मोटर मिलने जा रहा है. इसमें 25 किलोमीटर का टॉप स्पीड मिल रहा है.

Read More : Yamaha लाया इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाप, 120 KM की मिल रही माइलेज   Electric Scooter 

Techo Electra Neo : इसकी शो रुम प्राइस 41,919 रुपये रखी गई है। इसे 1438 रुपये की मंथली ईएमआई पर भी घर ले जाया जा सकता है। इसका टोटल वेट 51 किलोग्राम का है। जो इसको हल्का बना रहा है। वहीं बैटरी को फूल चार्ज करने में मात्र 4-5 घंटा का समय लगता है। खासकर शहरी आवागमन के लिए बेस्ट बताया जा रहा है.  इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, रिमोट अनलॉक, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम और डिजिटल इंडिकेटर जैसे कई जबरजस्त फीचर्स दिया गया है.

Related Articles

Back to top button