व्यापार

आज से धमाल मचाने जा रही Tata Punch Ev, Maruti, Hyundai के उड़े होश

Tata Punch Ev : क्या आप कार खरीदने का सोच रहे ह। और बढाती महंगाई के चलते खरीद नहीं पा रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही है। आज हम जिस कार के बारे में बताने जा रहे है। इस कार को खरीदने के बाद लाइफ टाइम बचत होने वाला है। जी बढ़ती पेट्रोल -डीजल कीमतों से आज हर कोई परेशान है। ऐसे लोगो के लिए टाटा पंच इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर आज लांच होने जा रहा है। इस कार की लांचिंग की खबर सामने आते ही कार बाजार में उथल – पुथल मच गई है। खासकर मारुती, हुंडई जैसी बड़ी कम्पनियो में। तो देरी बिलकुल मत करिये.

Ta ta Punch Ev :इन दिनों लोगो का रुझान पेट्रोल – डीजल से दूर, इलेक्ट्रिक वाहन की और बढ़ता जा रहा है। और ऐसे ही लोगो के लिए Tata Punch Ev बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। लोग इस कार को २१ हजार रूपये की टोकन देकर बुक कर रहे है। अधिक जानकारी के लोए कंपनी की आधिकारिक साइट में विजिट कर सकते हैं. यह कार कंपनी की चौथी इलेक्ट्रिक कार है.

Read More : जल्द लांच होने जा रही Tata Punch इलेक्ट्रिक कार, रद्दी के भाव बेचने को मजबूर हुई कंपनी

Tata Punch Ev : इस इलेक्ट्रिक कार में 25 किलोवाट बैटरी, 81 एचपी के साथ 114 एनएम टॉर्क और 300 किमी की माइलेज मिलने जा रही है। वहीं, लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 120 hp का पावर आउटपुट और 190 Nm टॉर्क के साथ 35kW बैटरी मिल रही है। यह 400 किमी की माइलेज दे रही है।

कम्पनी अपने इस कार को लेकर कई बड़े दावे भी कर रही है। जिसमे मल्टिपल बैटरी, ड्राविंग रेंज की सुविधा शामिल है. इसमें लांग रेंज वेरिएंट 3 ट्रिम और 5 शामिल है. कम्पनी ने इस कार को पांच कलर रेंज में उतारा है। इस कार को 4.6 की यूजर रिव्यु रेटिंग मिली हुई है.

Tata Punch Ev : यह कार 10 लाख रुपये से शुरू हो रही है। जो टॉप-टियर ट्रिम के लिए 13 लाख रुपये तक जा रही है।

Related Articles

Back to top button