व्यापार

kilar look वाली यह बाइक 25000 में ले जाये घर, नहीं देखी होगी ऐसी रापचिक बाइक

kilar look : इन दिनों ऑटोमोबाइल मार्केट में सभी तरफ स्पोर्टी लुक बाइक की धूम मची हुई है. इसके किल्लर लुक के सभी दीवाने हो रहे हैं. इसकी डिमांड के आगे दूसरी बाइक की बिक्री लगभग ख़त्म सी हो गई है. आज हम ऐसे ही किल्लर लुक बाइक की बात करने जा रहे हैं. जिसको आप भी अपना बनाकर लोगों को ललचा सकते हैं. तो आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े. बडी काम की चीज दी जा रही है.

Yamaha MT-15 V2 : यूँ तो यामाहा मोटर्स की हर एक बाइक कस्टमर को अपनी ओर खींचती है. आज हम Yamaha MT-15 V2 की बात करने जा रहे हैं. जिसकी किलर लुक आँखों को एक बार में ही भा रही है. लोगों के दिलो पर राज करने वाली इस स्पोर्टी लुक बाइक को अभी से खूब पसंद कर रहे हैं, अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं. तो बिना देरी किये खरीद ले. नहीं तो आगे पछताना पद सकता है. स्टॉक सीमित का अब्भी से बोर्ड लग चुका है.

Read More : पानी के मोल में घर ले जाएं Yamaha MT 15, नहीं सूना होगा ऐसा धांसू Offer   Yamaha MT-15 V2   

Yamaha MT-15 V2 में ग्राहक को Racing Blue, Cyan Storm, Ice Fluo-Vermillion, Metallic Black DLX, Dark Matte Blue, Metallic Black (2023), MotoGP Edition सहित सात कलर ऑप्शन मिल रहा है. जिसमे हर एक कलर मन भावन है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर इंडिकेशन, ओडोमीटर भी दिया गया है. इतना ही नहीं ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल रहा है.

kilar look

kilar lookYamaha MT-15 V2 तीन अलग-अलग रेंज में आ रहा है. जिसमें MT 15 V2 Standard, MT 15 V2 Deluxe, MT 15 V2 MotoGP Edition हैं. जिसकी कीमत ₹ 1,68,708, ₹ 1,72,708 व ₹ 1,74,208 हैं.

Read More : Yamaha R15 के आगे दूसरी कंपनियां भर रहे पानी, मात्र 28 हजार में अपना बना लें

Yamaha MT 15 V2 में Engine Capacity 155 cc का दिया जा रहा है. वही Mileage की बात करें तो 48 kmpl मिलर रहा है. Weight की बात करें तो 141 kg है. इस स्पोर्टी लुक बाइक में 10 litres का Fuel Tank मिलने जा रहा है. साथ ही 810 mm का Seat Height मिल रहा है.

MT 15 V2 key highlights

Engine Capacity 155 cc
Mileage

48 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 141 kg
Fuel Tank Capacity 10 litres
Seat Height 810 mm

 

Related Articles

Back to top button