Technology

कौड़ियों के भाव घर ले जायें Smart Tv, क्वालिटी देख छूट जाएंगे पसीना

Smart Tv खरीदने का गोल्डन चांस आ गया है। अगर आप भी Smart Tv खरीदने का सोच रहे हैं। तो देरी बिल्कुल मत करिये। इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलने वाला है। इस स्मार्ट टीवी को खरीद अपने घर थियेटर का मजा ले सकते हैं। इसकी क्वालिटी, फीचर के बारे में सुनकर आपके पसीने छूट जाएंगे। होश उड़ाने वाले इस स्मार्ट को अपना बनाने में जरा भी देरी न करें।

32 इंच के बजट वाले इस स्मार्ट टीवी को घर लाने में अब जरा सा भी देरी न करें। इस टीवी को खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की भी जररुत नहीं है। आनलाईन अपनी स्मार्ट फोन से ही बुक कर सकते हैं। आनलाईन प्लेटफार्म अमेजन में मात्र 12000 रुपये में यह स्मार्ट टीवी उपलब्ध है।

Read MOre : Smart TV : पुराना डब्बा टीवी को करें छुट्टी, 15000 से कम में ले आयें धांसू स्मार्ट टीवी, घर को बना लें थियेटर

Smart Tv
Smart Tv

Smart Tv : इतना ही नहीं आनलाईन शापिंग बाजार में और कई स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं। जिन्हें बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। Frameless Series HD Ready Android TV को कंपनी ने 16000 रुपये की कीमत में लिस्टिंग किया है. इस स्मार्ट को 59% फीसदी छूट के साथ अपना बनाया जा सकता है. इसके बाद इसकी कीमत 6,999 रुपये रह जाती है. इसमें कस्टमर को 1366×768 का रेजोलूशन मिलने जा रह है. 60Hz का रिफ्रेश रेट साथ ही एडिशनल कनेक्टिविटी के लिए 1HDMI और 2 USB पोर्ट मिल रहा है.

 

Smart Tv
Smart Tv

Acer का Series HD Android को कस्टमर 47 फीसदी छूट के साथ अपना बनाया जा सकता है. इसकी कीमत 19999 रुपये राखी गई है. जिसे छूट के साथ 10499 रुपये में अपना बनाया जा सकता है. इसमें 24W की डॉल्बी ऑडियो साउंड दिया जा रहा है. डुअल-बैंड, वाईफाई और ब्लूटूथ मिल रहा है. गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलने जा रहा है.

 

Smart Tv
Smart Tv

Mi के A Series HD Smart Google TV को 24999 रुपये कीमत के साथ लिस्टिंग किया गया है. जिस पर 50 फीसदी छूट मिल रहा है. छूट के बाद इस स्मार्ट tv की कीमत 12,490 रुपये रह जाती है. इसमें 20W का डॉल्बी ऑडियो साउंड मिलने जा रहा है. जो इसको धांसू और पावरफुल बनाता है. इसमें 1366×768 पिक्सल रेजोशून दिया गया है. स्मार्ट टीवी के पोर्टफोलियोें में यूं तो बाजार में कई टीवी उपलब्ध हैं। जिनमें से किसी को भी आप अपना बना सकते हैं। कीमत के लिहाज से देखा जाये तो इंडियन मार्केट 10 हजार से लेकर लाखों रुपये कीमत के स्मार्ट टीवी उपलबध हैं। जो धमाल मचा रहे हैं।

Read More : Smart TV : पुराना डब्बा टीवी को करें छुट्टी, 15000 से कम में ले आयें धांसू स्मार्ट टीवी, घर को बना लें थियेटर

Related Articles

Back to top button