Automobile

9000 देकर sporty look वाले दमदार बाइक को घर ले जायें, 56 किलोमीटर की मिल रही माइलेज…

sporty look : स्पोर्टी लुक वाले दमदार बाईक खरीदना आज हर किसी का सपना होता है। जो पूरा करना टेढ़ी खीर होता है। अगर आप भी स्पोर्टी लुक वाले बाइक खरीदने का सोच रहे हैं। तो अब आपका सपना जल्द पूरा होने जा रहा है। आज हम आपको आसान टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप स्पोर्टी लुक वाले दमदार बाइक को सस्ती कीमत चुका घर ले जा सकते हैं। तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना न भूलें।

 

यह स्पोर्टी लुक बाइक 56 किलोमीटर की प्रति लीटर माइलेज दे रही है। इस दमदार बाइक की खुबियां और फीचर आपको एक बार में दीवाना बना देगी। इस बाइक को 9 हजार रुपये देकर घर ले जाया जा सकता है। और अपनी दिलरुबा को लांग ड्राइव पर ले जा सकते हैं। तो देरी बिल्कुल मत करिये। कहीं स्टॉक खत्म न हो जाये। फिर पछताते रह जाएंगे। अगर आप भी कम पैसों में आसानी से दमदार बाइक खरीदना चाहते हैं। तो इससे अच्छा गोल्डन चांस नहीं मिल सकता है। दरसल कंपनियां हाल में कहीं तरह के आॅफर चला रहे हैं। जिसमें एक्सचेंज आॅफर, बैंक आॅफर सहित कई तरह डिस्काउंट दिये जा रहे हैं।

Read More : Top 10 TVs in India : भारत के 10 सबसे लोकप्रिय Smart LED TV जो आपको मिलेंगे बेहद सस्ते दाम में…  sporty look   

TVS Raider 125
TVS Raider 125

TVS Raider 125 में ढेरों नई फीचर मिल रही है. जो इसको दमदार बनाते दिख रही है. स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, सर्विस इंडिकेटर, वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे शानदार फीचर दिया गया है. TVS Raider 125 की कीमत 97000 रुपये है. यह चार अलग अलग वैरिएंट में आ रही है. इसमें 11 कलर ऑप्शन मिल रहा है. इसकी Engine Capacity 124.8cc दिया गया है. इसमें 10 litres का Fuel Tank Capacity, Seat Height 780 mm, Weight 123 kg दिया गया है. कम्पनी ने पहली बार फ्लेक्स-फ्यूल का यूज़ किया है. इसमें 85 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण किया गया है।

Read More : Maruti Suzuki: मारुति की इन 6 कारों पर इस महीने बंपर ऑफर, सिर्फ इतने रुपए में मिल रहे ये शानदार गाड़ी sporty look  

TVS Raider 125
TVS Raider 125

इस बाइक को 9000 रुपये डाउन पेमेंट देकर 36 महीने की EMI के साथ घर ले जा सकते हैं. इसको 3162 रुपये की मंथली चुका कर अपना बनाया जा सकता है. इसके लिये बैंक 9.7 फीसदी इंटरेस्ट लगा रहा है. हालांकि इन गाड़ियों की खरीदी के कई कंडीशन, आॅपर और बैंक फाइनेंस सभी शहरों में अलग-अलग होते हैं। इसमें एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन दिया जा रहा है. जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पिक टॉक की पावर जनरेट करती है. इस बाइक में पांच स्पीड गियर बॉक्स मिल रहा है. इसमें टॉप स्पीड 99 kmph की मिलने जा रही है.

Related Articles

Back to top button