व्यापार

Stock Market : रिलायंस शेयर धारकों की हुई बल्ले-बल्ले, तूफानी तेजी से चढ़े बाजार

मुंबई। Stock Market : रिलायंस शेयर धारकों के लिए अच्छी खबर आ रही है। आज तूफानी तेजी से शेयर के भाव बढ़े हैं। इससे शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला है। शेयर धारकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। जिसके चलते शेयर धारक झुमते नजर आये। आज रिलायंस समेत 25 दिग्गज कंपनियों के शेयरों में करीब सात फीसदी की उछाल देखने को मिली है।

इसके साथ ही BSE में संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1240.90 अर्थात 1.76 फीसदी उछाल भरकर भरकर 71 हजार अंक के उच्च स्तर को पार कर गया। वहीं NSE का Nifty 385 अंक उछलकर 21,737.60 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह BSE का MIDCAIP 1.68 प्रतिशत उछलकर 38,380.66 अंक और स्मॉलकैप 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,819.28 अंक पर कारोबार करता दिखा।

Read More : ऐसे झटपट बन सकतें हैं करोड़पति, Stock Market से पैसा बनाना हुआ आसान, जानें पोर्टफोलियो मैनेजर भुवन गुप्ता से

Stock Market : आज आयी उछाल में कुछ 4064 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई। जिनमें से 2262 में लिवाली जबकि 1659 में बिकवाली देखी गई। साथ ही 143 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इतना ही नहीं निफ्टी की 40 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया। जबकि 10 में गिरावट बनी रही।

BSE में एफएमसीजी, टेक और आईटी समूह की 0.11 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़कर शेष 17 समूहों में तेजी का रुख रहा। इससे ऊर्जा 5.29, तेल एवं गैस 4.94, यूटिलिटीज 3.59, पावर 3.03, सर्विसेज 2.82, इंडस्ट्रियल्स 2.17, कैपिटल गुड्स 2.13, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.93, धातु 1.73 और कमोडिटीज समूह के शेयर 1.50 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More : Today Gold Price : सोने-चांदी ने फिर तरेरी आंखे, ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 10 डॉलर उछला Stock Market 

Stock Market : विश्व बाजार का रुख मिलाजुला रहा। इस दौरान ब्रिटेन का FTSI 0.13, जापान का निक्केई 0.77 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.78 प्रतिशत मजबूत रहा वहीं जर्मनी का डैक्स 0.49 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.92 प्रतिशत लुढ़क गया।

शुरूआती कारोबार में Sensex 267 अंक की तेजी के साथ 70,968.10 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 70,880.54 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। वहीं, इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह लगातार चढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 72,010.22 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 70,700.67 अंक के मुकाबले 1.76 प्रतिशत की छलांग लगाकर 71,941.57 अंक हो गया।

Read More : Maruti Jimny : 15 लाख रुपये की कार 1.5 लाख में घर ले जायें, Jimny आया सबका चिमनी बुझाने…  Stock Market 

इनमें दिखी उछाल

Stock Market : निफ्टी 81 अंक बढ़कर 21,433.10 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,429.60 अंक के निचले जबकि 21,763.25 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 21,352.60 अंक की तुलना में 1.80 प्रतिशत उछलकर 21,737.60 अंक पर रहा। इस दौरान सेंसेक्स की तेजी पर रही 25 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों ने सबसे अधिक 6.86 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

इन शेयरों में दिखी गिरावट

Tata Motors 3.62, पावरग्रिड 3.40, एलटी 3.25, कोटक बैंक 3.18, एनटीपीसी 3.11, अल्ट्रासिमको 2.92, टाइटन 2.33, सन फार्मा 1.77, एक्सिस बैंक 1.76, SBI 1.63, HCL Tech 1.54, Bajaj Finance 1.44, HDFC BANK 1.42, MARUTI 1.10, टाटा स्टील 1.01, इंडसइंड बैंक 0.94, एशियन पेंट 0.91, आईसीआईसीआई बैंक 0.74, नेस्ले इंडिया 0.68, विप्रो 0.64, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.59, बजाज फिनसर्व 0.42, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.22 और भारती एयरटेल के शेयर भी 0.19 प्रतिशत के लाभ में रहे। वहीं, आईटीसी 1.20, इंफोसिस 0.89, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.59, टेक महिंद्रा 0.53 और टीसीएस के शेयर 0.18 प्रतिशत टूट गए।

Related Articles

Back to top button