अंतर्राष्ट्रीय

Spacial Tax : बारिश के पानी पर भी लगने जा रहा Tax! सीवरेज में जितना पानी बहाएंगे देना होगा उतना टैक्स…

Spacial Tax : कनाड़ा सरकार अजीबोगरीब फरमान जारी करने जा रही है। खबरों की मानें तो कनाडा सरकार बारिश की पानी पर भी टैक्स लगाने जा रही है। इतना ही नहीं सिवरेज में जितना पानी बहाएंगे उतना अधिक टैक्स देना होगा।

इसे रेन टैक्स कहा जा रहा है। और अगले महीने से लागू होने जा रही है। सरकार के इस नये कानून का विरोध शुरू हो गया है। कनाडियन पहले से ही पानी पर टैक्स दे रहे हैं। और अब पानी को लेकर नया फरमान की खबर से सभी सख्ते में हैं।

Read More : Amazon Sale 2024 : बटुवे में है कम पैसे लेकिन लेना चाहते हैं लैपटॉप, तो यहां हम लेकर आए हैं कम कीमत पर शानदार फीचर्स से बने ये लैपटॉप्स… Spacial Tax

Spacial Tax : कनाड़ा के टोरंटो में बारिश की पानी पर टैक्स लगने जा रहा है। इसका ऐलान भी सरकारी वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक हो गया है। कनाडा में वाटर स्टार्म मैनेजमेंट गंभीर समस्या बनी हुई है। पिछली बरसात में यहां की सड़के बारिश की पानी से लबालब हो गई थी। सरकार की ओर से जल्द ही डिटेल जानकारी उपलब्ध कराया जाने वाला है।

Related Articles

Back to top button