मनोरंजनव्यापार

SCAM : 1000 करोड़ के धोखाधड़ी में फंसे गोविंदा, अब होने जा रही पूछताछ

SCAM : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गोविंदा का नाम अब 1000 करोड़ रुपये के आनलाईन धोखाधड़ी मामले से जुड़ गया। उनका नाम पैन इंडिया आॅनलाइन पॉन्जी स्कैम में आ रहा है। जिससे वे निकलते नजर नहीं आ रहे हैं।

खबरों की मानें तो अभिनेता गोविंदा से ‘द ओडिशा इकोनॉमिक आॅफेंसिस विंग’ पूछताछ करने वाली है। अभिनेता समन जारी कर दिया गया है। अभिनेता से स्ट्रीटकली पूछताछ की जा सकती है।

Read More : बच्चलन Urfi Javed ने नमकीन के रैपर से बना डाला ड्रेस, ट्रोलर बोले-साफ कर लेना, नहीं तो ऐसी जगह लगेगी

SCAM

SCAMSCAM : पॉन्जी स्कैम एक तरह का चैन सिस्टम है। जिसमें लोग एक के बाद एक जुड़ते हैं और उन्हें रिटर्न्स मिलते रहते हैं। शुरूआती जांच ईओडब्ल्यू भुवनेश्वर ने की है। और इसमें आरोप साबित भी हुए हैं।

अभिनेता गोविंदा ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दिये हैं। एक दौर था जब लड़कियां गोविंदा पर मरती थी। उन्होंने सैकड़ों फिल्मों में काम किया है। ऐसे में गोविंदा का नाम स्कैम में सामने आने के बाद प्रशंसक मायूस नजर आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button