अंतर्राष्ट्रीय

Rising Inflation : दूध 210 रुपये लीटर, चावल 400 रुपये किलो… शुरू हुआ बर्बादी…जानें क्या है पूरा मामला

Rising Inflation : दिनों-दिन महंगाई आम लोगों से लेकर खास लोगों की कमर तोड़ रही है। कमरतोड़ महंगाई ने पाकिस्तान का जीना हराम कर दिया है। हालात दिनों दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। पाकिस्तान में इन दिनों दूध प्रति लीटर 210 रुपये लीटर बिक रहे हैं। वहीं 400 रुपये किलो चावल पहुंच गया है। जिससे पाक के अंदर कोहराम मचा हुआ है।

पाकिस्तान के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों को दिनों दिन अब रोटी के लाले पड़ते जा रहे हैं। हालांकि ये हालात पाकिस्तान की खुद गलती के चलते उपजा है। पाकिस्तान भ्रष्टाचार, अपराध चरम पर पहुंच गया है। देश को सुदृण बनाने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है। बहरहाल पाकिस्तान को सपोर्ट करने वाले उनके अमेरिका, चीन जैसी सहयोगी देशों ने भी अब हाथ खड़े कर लिया है।

Read More : IND vs PAK : 122 रन बनाने के बाद भी डर रहे थे Virat Kohli, सता रही थी ये चिंता, प्रेजेंटेशन सेरिमनी में खुद किया खुलासा Rising Inflation

Rising Inflation : आर्थिक संकट ने पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया है। यहां मांगों को देखते हुये कराची कमिश्नर ने दूध के दाम में 10 रुपये के वृद्धि कर दिये हैं। जिसके बाद दूध के भाव पाकिस्तान में 210 रुपये पहुंच गये हैं।

वहीं चावल 100 रुपये से लेकर 350 रुपये तक बिक रहे हैं। खाने-पीने की चीजों की बढ़ते दामों लोगों को बेहाल कर दिया है। शासन-प्रशासन में बैठे लोग हालात पर काबू पाने में असफल साबित हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button