छत्तीसगढ़

Raipur Police ने निकाली फ्लैग मार्च, चोर-उचक्कों को घरों में रहने किया आगाह

रायपुर। राजधानी Raipur Police ने आज होली के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाल कर चार उचक्कों को घरों में रहने का आगाह किया है। होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुये शहर के चप्पे-चप्पे में इन दिनों पुलिस बल तैनात है। वहीं बाहर से आने वालों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्ष रायपुर के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक भी बुलाई गई थी। जिसमें आम लोगों को त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार असुविधा न हो इस ध्यान देने थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं।

रायपुर पुलिस ने फ्लैग मार्च अपराधियों को खुली चुनौति दे दी है। अपराधी घर में ही रहें नहीं तो उन पर सख्त कार्यवाही होगी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों सहित रायपुर पुलिस के सैकड़ों अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

Read More : Police News : शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, होगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई  Raipur Police  

रायपुर पुलिस द्वारा निकाली गई फ्लैग मार्च पुलिस लाईन, धमतरी गेट, कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड़ जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, डी.आर.एम. आॅफिस, खमतराई बाजार, भनपुरी चौक, व्यास तालाब चौक, बीरगांव, उरला, सिंघानिया चौक, सरोरा, रिलायंस पेट्रोल पंप गोंदवारा, केनाल रोड भारतमाता चौक, पहाड़ी चौक, रामनगर चौक, तेलघानी नाका अंडर ब्रीज, अग्रसेन चौक, आमापारा चौक, आश्रम तिराहा, एन.आई.टी. के सामने तिराहा, रोहिणीपुरम गोल चौक, रायपुरा चौक, सुन्दर नगर चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती थाना, बुढ़ेश्वर चौक, धमतरी गेट, पुलिस लाईन वापस पहुंची।

Read More : RAIPUR BREAKING : चुनाव से पहले पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल, 114 पुलिस अधिकारी हुए इधर से उधर  Raipur Police 

Raipur Police : वहीं दूसरी रूट पुलिस लाईन, महिला थाना चौक, शास्त्री चौक, देवेन्द्र नगर चौक, त्रिमूर्ती चौक, नारायणा हॉस्पिटल के सामने, मण्डी गेट, लोधी पारा चौक, मोवा थाना के सामने, व्ही.आई.पी टर्निंग, अशोका रतन के सामने, अनुपम नगर चौक, थाना खम्हारडीह के सामने, थाना तेलीबांधा तिराहा, श्याम नगर चौक, कटोरा तालाब (केनाल रोड़) चौक, नेताजी चौक से बायें मुड़कर न्यू राजेन्द्र नगर ब्रीज के नीचे से, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल चौक, एम.एम.आई. चौक, पचपेढ़ी नाका, सिद्धार्थ चौक, भाठागांव चौक, भाठागांव बस स्टैण्ड, चांदनी चौक, पुलिस लाईन धमतरी गेट, पुलिस लाईन वापस पहुंची।

Related Articles

Back to top button