Automobile

Poise Grace Electric Scooter बनी पापा के परियों की पहली पसंद, अभी नहीं तो कभी नहीं

Poise Grace Electric Scooter : बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज सबको परेशान करके रख दिया है. ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतर साधन बनता जा रहा है. आप भी पेट्रोल डीजल की कीमतों से झुटकारा पाने इलेक्ट्रिक स्कूटर को घर ला सकते हैं. आज हम अब तक के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं. यह स्टाइलिश, फैंसी, लुक व फीचर वाइज पापा की परियों को खूब भा रही है. आप भी अपनी परी को Poise Grace Electric Scooter गिफ्ट कर सकते हैं. और घर में खुशियों के लिये दरवाजा खोल सकते हैं.

 

यूँ तो indian automobile मार्केट में एक से बढ़कर एक कम्पनियां हैं. जो इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन कर रहे हैं. इनमें से Poise Grace Electric Scooter की बात ही कुछ अलग है. लोकप्रिय होने के साथ-साथ इसका परफॉरमेंस दूसरे की अपेक्षा काफी बेहतर है. जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. इसमें अब तक का सबसे ज्यादा एडवांस्ड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसका यूनिक लुक में डिज़ाइन लड़कियों को खूब पसंद आ रही है.

 

Read More : Electric Luna : काइनेटिक ग्रीन ई-लूना लांच, 110 किलोमीटर की माइलेज के साथ मचा रही भौकाल   Poise Grace Electric Scooter  

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 97,174 से लेकर 1.08 लाख रुपये तक में उतारा गया है. इसे अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में प्रेजेंट किया जा रहा है. टू व्हीलर सेगमेंट में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड देखी जा रही है.

इसमें 60V, 43Ah का लिथियम बैटरी मिल रहा है. 800W की पावर वाली इलेक्ट्रिक दिया गया है. बीएलडीसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. कस्टमर को इसके बैटरी पैक पर 3 साल और मोटर पर 2 साल की वारंटी दिया जा रहा है. नार्मल चार्जर से इसे चार्ज किया जा सकता है. यह 3 से 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है. सिंगल चार्ज में 80 से 100 किलोमीटर का माइलेज मिलने जा रहा है.वही आपको 50 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड भी मिल रहा है.

Read More : Yamaha लाया इलेक्ट्रिक स्कूटर का बाप, 120 KM की मिल रही माइलेज  Poise Grace Electric Scooter   

सुरक्षा मानकों को देखते हुये। इसमें फ्रंटव्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया जो रहा है. इसका कॉम्बिनेशन सुरक्षा में अहम् रोले निभाने वाला है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साइड स्टैंड इग्निशन लॉक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स इसकी शान को बढ़ा रहा है.

Related Articles

Back to top button