व्यापार

peanut oil Price Hike : सोयाबीन रिफाइंड और मूंगफली तेल की कीमतें हुई धड़ाम, ये बड़ी वजह आयी सामने

peanut oil Price Hike : खाद्य तेलों की कीमतों में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। लंबे समय तक आसमान छूने के बाद कीमतें धड़ाम हो गई है। और जमीन पर आ गई है। वहीं जानकारों का मानना है कि खाद्य तेलों में पूछपरख में आयी सुस्ती के चलते मूंगफली तेल और सोयाबीन रिफाइंड की कीमतें 10 रुपये टूटे हैं।

peanut oil Price Hike : आपको बता दें कि आवक में आयी कमी के चलते लगातार तिलहन के भाव उठा-पटक हो रहे हैं। मूंगफली तेल 1540 से 1560 रुपये प्रति किलोग्राम शुरुआत में कारोबार करता दिखा। जो शनिवार को 1530 से 1550 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर बंद हुआ।

Read More : Grocery Price Hike : प्याज के बाद चना, तुअर, मूंग, उड़द के दाम हुये महंगे, दालों में भी दिखने लगा असर  peanut oil Price Hike 

peanut oil Price Hike : सोयाबीन रिफाइंड 900 से 905 रुपये पर खुलकर 890 से 895 रुपये पर कारोबार करता रहा। वहीं पाम आॅयल 890 से 895 रुपये खुलकर 895 से 900 होकर बंद हुआ। एक्सपर्ट का दावा है, आने वाले दिनों खाने-पीने की और भी सामानों में असर दिख सकता है. इसलिए तुरंत आप लोग 2-4 माह का राशन भर लें. अन्यथा आपको महंगाई से दो चार होना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button