मनोरंजन

Pass Away : पद्मश्री से सम्मानित कपिल देव नहीं रहे, ईलाज के दौरान पटना में हुआ निधन

बिहारशरीफ। Pass Away : बिहारशरीफ से चौकाने वाली खबर आ रही है. पद्मश्री से सम्मानित कपिल देव नहीं रहे. बुनकर निवासी कपिल देव का पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया है. वे 71 वर्ष के थे। बताया जा रहा है. वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते उन्हें पटना के निजी अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था.

Read More : Nana Patekar का झलका दर्द, हमें पुराना समझकर वेलकम-3 में नहीं दी जगह Pass Away    

उन्हें हाल में राष्ट्रपति ने उन्हें पदम श्री से सम्मानित भी किया था. कपिल देव प्रसाद पिछले छह दशक से हथकरघा के क्षेत्र से जुड़े हुए थे। उन्होंने बावनबूटी साड़ी को देश दुनिया में पहचान दिलाई थी।

Read More : Passed Away : नहीं रहे मशहूर गजल गायक पंकज उधास, बॉलीवुड में शोक की लहर…

Pass Away : कपिल देव प्रसाद के निधन पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने उनके आवास पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि कपिल देव प्रसाद के निधन से नालंदा को अपूर्णीय क्षति हुई है। वहीं बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने कहा कि कपिल देव प्रसाद ने हस्तकरघा को देश दुनिया में पहचान दिलाई।

Related Articles

Back to top button