Automobile

Nissan One Web Platform इंडिया में लांच, मिलने जा रही रियल टाइम सर्विस बुकिंग

Nissan One Web Platform : आज हर कोई लग्जरी कार एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते हैं। ऐसे ही लोगों का सपना निसान मोटर इंडिया पिछले लंबे समय से पूरा कर रहा है। औैर कीर्तिमान रच रहा है। निसान मोटर ने आज मैग्नाइट के 1 लाख यूनिट मार्केट में खपत करके रिकॉर्ड बना लिया है। देशभर में अब मेग्नाइट के एक लाख से भी अधिक ग्राहक हो गये हैं। यूजर एक्सपीरियंस से कंपनी का मनोबल लगातार बढ़ा हुआ है।

आपको बता दें कि कंपनी ने अपने नए कस्टमर को ध्यान में रखते हुये निसान वन वेब प्लेटफॉर्म लांच किया है। निसान वन एक सिंगल वेब प्लेटफॉर्म है। जो यूजर पूर्णत: यूजर बेस्ड है। इसके माध्यम से कस्टमर्स टेस्ट ड्राइव बुकिंग, कार बुकिंग और रियल टाइम सर्विस बुकिंग जैसी रिक्वेस्ट दे सकता है।

 

Nissan One Web Platform : खबरों की मानें तो निसान वन रेफरल प्रोग्राम भी कर दी है। जिसके तहत कस्टमर अपने परिचितों या परिजनों को प्रोडक्ट रेफर कर सकेंगे। कंपनी इसके एवज में उन्हें फायदा कराने जा रही है।

Read More : Maruti Jimny : 15 लाख रुपये की कार 1.5 लाख में घर ले जायें, Jimny आया सबका चिमनी बुझाने…  Nissan One Web Platform  

इसे अभी तक पहला प्लेटफार्म बताया जा रहा है। आॅटोमोबाइल इंण्ड्रस्ट्री में इसे पहला प्रयोग बताया जा रहा है। यूजर फ्रेंडली एवं ईजी-टू-नेविगेट एक्सपीरियंस में बदलने का प्रयास किया है। कंपनी ने इसे ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान रखते हुये डिजाइन किया है।

Read More : Hyundai Discount : आ गया 4 लाख का बचत करने का मौका, भारी डिस्काउंट के साथ करें Hyundai के इस कार की खरीदी  Nissan One Web Platform  

Nissan One Web Platform : कंपनी का मानना है कि निसान वन के जरिये कस्टमर को कार खरीदना सुगम व सहज होगा। इतना ही नहीं मौजूदा ग्राहकों को कंपनी से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इससे कई तरह के सर्च के झंझट खत्म हो जाएंगे। प्रेफरेंस के आधार पर टागेर्टेड कम्युनिकेशन का विकल्प भी मिलने जा रहा है। इस प्रोग्राम से कंपनी को बड़ी आस बंधी हुई है। कंपनी इस प्रोग्राम से आने वाले दिनों में अपने बिक्री में बड़ा इजाफा करने के प्लानिंग के साथ काम कर रही है।

Related Articles

Back to top button