AutomobileTechnology

Maruti Swift 2024 : ज्यादा पावर के साथ मिलेगी बेहतर माइलेज, आया बंपर ऑफर और आज ही उठाएं फायदा

Maruti Swift 2024 : मारुती सुजुकी इंडियन मार्केट सबसे ज्यादा बिकने वाली अफॉर्डेबल और सबसे सस्ती बिकने वाली गाड़ियों में से एक है और ऐसे में मारुति सुजुकी इस महीने अपने पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही है।

आइये ऑफर जानने से पहले जानते है Maruti Swift के स्पेसिफिकेशन्स :

maruti swift
maruti swift

 

Maruti Swift 2024 Features : मारुति सुजुकी की Swift अपने साथ काफी सारे मॉडर्न फीचर लेकर आता है। इस नई Swift के फीचर्स की बात करें तो इसमें टिल्ट स्टीयरिंग, , कनेक्टेड कार , ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच की स्क्रीन, टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, पावर्ड मिरर तकनीक आदि जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिलते है जो इसे एक आल-राउंडर गाड़ी बना देता है।

Read More: Maruti Alto 800 2024 : इंडियन मार्केट में वापस आ रही मारुती सुजुकी की Maruti Alto 800, जानिए इसके दमदार फीचर्स और कीमत

Maruti Swift 2024 Engine :
Maruti Swift 2024 : अगर हम Swift के माइल्ड हाइब्रिड वर्जन की बात करें तो ये 28.9 किमी प्रति लीटर का शानदार माइलेज देता है, जिसमें 82PS की पॉवर और 108Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है और इसके स्मूद वर्किंग के लिए Z12E टाइप 3 सिलेंडर इंजन यूनिट का यूज़ किया गया है। इसके साथ ही इसमें एक DC मोटर और लिथियम आयन बैटरी का यूज़ किया गया है जो 3bhp पॉवर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है इसके अलावा इसमें नया Z12E टाइप 1.2L 3-सिलेंडर इंजन को भी यूज़ किया गया है ताकि ये तेज कंबशन और हाई कंप्रेशन रेश्यो के साथ कम स्पीड पर ज्यादा टॉर्क जेनरेट कर सके।

Maruti Swift 2024 Price :
Maruti Swift 2024 : मारुति सुजुकी की Swift में कई सारे फीचर्स के साथ एक बंपर ऑफर भी चल रहा है । मारुति Swift को इंडियन मार्केट में MT वैरिएंट, AMT वैरिएंट और CNG वैरिएंट में लाया गया है। इनकी शुरुआती प्राइस 5 लाख 99 हजार 450 रुपए( एक्स शोरूम )है जिसमें MT वैरिएंट का माइलेज 22.38 km/l , AMT वैरिएंट का माइलेज 22.56 km/l और CNG वैरिएंट का माइलेज 30.90 km/kg है।

Maruti Swift 2024 Offer :
Maruti Swift 2024 : मारुति अपनी सबसे पॉपुलर कार Maruti Swift के पेट्रोल और CNG वैरिएंट में एक शानदार डिस्काउंट लाई है जिसमें कंपनी दोनों वैरिएंट में 42 हज़ार रूपए तक की छुट दे रही है। इस डिस्काउंट का फ़ायदा ग्राहक कैश, एक्सचेंज बोनस, एडिशनल एक्सचेंज और कॉर्पोरेट ऑफर से उठा सकते है। ग्राहकों को सबसे जादा फ़ायदा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वैरिएंट में मिलेगा क्यूंकि कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन की तुलना में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर ज्यादा डिस्काउंट दे रही है।

Maruti Swift 2024: Will get better mileage with more power
Maruti Swift 2024: Will get better mileage with more power

 

Maruti Swift 2024 Discount and Exchange rate :

1st Variant
1.2 लीटर पेट्रोल वाली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वैरिएंट में ग्राहक को
कैश – 15,000
एक्सचेंज बोनस – 15,000
एडिशनल एक्सचेंज – 5,000
कॉर्पोरेट – 7,000
टोटल – 42,000 का डिस्काउंट मिल सकता है

2nd Variant
1.2 लीटर पेट्रोल वाली मैनुअल ट्रांसमिशन में ग्राहकों को
कैश- 10,000
एक्सचेंज – 15,000
एडिशनल एक्सचेंज – 5,000
कॉर्पोरेट – 7,000
टोटल – 37,000 का डिस्काउंट मिल सकता है

3rd Variant
1.2 लीटर वाली CNG मैनुअल ट्रांसमिशन में ग्राहकों को
एक्सचेंज बोनस- 15,000
कॉर्पोरेट – 7,000
टोटल – 22,000 का डिस्काउंट मिल सकता है

अब आप इंतज़ार किसका कर रहे आज ही आपने करीबी मारुति शोरूम में जाये टेस्ट ड्राइव ले और झट से इस शानदार Maruti Swift को अपना बनाये।

maruti swift 2024
maruti swift 2024

Read More: Royal Enfield Hunter 350: OMG ! भारत में सबसे स्टाइलिश रोडस्टर Hunter 350 अब सिर्फ 5000 रुपए में, मार्केट में मची लूट

Related Articles

Back to top button