Automobile

फाडू Hyundai को अपना बना लें, 4 लाख़ से कम में घर ले जायें, फिर जितना चाहे उतना करें इंजॉय

Hyundai Elanata CRDi S : बढ़ती महंगाई ने आज मध्यमवर्गीय परिवार को पूरी तरह तोड़कर रख दिया है। लोगों के उम्मीदों में पानी फिर जा रहा है। मध्यमवर्गीय परिवार अपने आप को अभिषापित व छला हुआ महसूस करने लगा है। आज जहां हर एक सामान की कीमतें आसमान छू रही है। ऐसे में अपने सपनों को पंख कब लगाये। ये सभी लोगों के समझ से बाहर होते जा रहा है। इसी दिशा में आज atanknews.com एक दिशा बढ़ाने जा रहा है। लोगों के सपने सच करने का…तो इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।

आज हम लोगों के सपने सच करने वाले इस आर्टिकल में 19 लाख कीमत की लग्जरी कार को मात्र 4 लाख रुपये में घर ले जाने के बारे में बताने जा रहे हैं। इस लग्जरी कार में आपको सभी सुविधाएं मिलने जा रही है। जिसके बारे में आप कभी सोचते होंगे। इसकी परफारमेंस, फीचर सब परफेक्ट मिलने जा रहा है।

Read More : New launching Car : Hyundai Stargazer देश की सड़को में जल्द मचाएगी तबाही, अभी से दीवानी हो रही लड़कियां

वैसे तो हुंडई नाम ही पर्याप्त होता है। जिस कार की बात कर रहे हैं। उसके फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 1582सीसी का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन मिल रहा है। यह 259एनएम का टॉर्क तथा 126बीएचपी का पावर जनरेट करता है। इसमें पांच लोगों की सिटिंग अरेंजमेंट मिलने जा रहा है। फ्यूल टैंक साइज इसमें 56 लीटर का मिल रहा है।

Hyundai Elanata CRDi S की माइलेज की बात करें तो 22.7 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलने जा रही है। गाड़ी की टॉप स्पीड़ 191 किलोमीटर है। कंपनी ने इसे चार कलर में बाजार में उतारा है। सभी के सभी जबरजस्त स्टाइलिश हैं। कम्पनी ने इसके फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन दिया है. साथ ही डिस्क ब्रेक के साथ Coupled Torsion Beam दिया है. इसमें नई तकनीक के रूप में गैस शॉक अब्जॉर्बर्स मिल रहा है. जिसके चलते गाड़ी 0 से 100 Kmph की स्पीड मात्र 10.2 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, हीटर, AC, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट फ्यूल लीड ओपनर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, ट्रंक लाइट, रियर हेड रेस्ट, कप होल्डर, रियर एसी वेंट्स तथा की लैस एंट्री जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.

Read More : New launching Car : Hyundai Stargazer देश की सड़को में जल्द मचाएगी तबाही, अभी से दीवानी हो रही लड़कियां

सुरक्षा के लिये एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, एंटी थेफ्ट अलार्म, ड्राइवर पैसेंजर के लिए एयरबैग, डे नाइट रियर व्यू मिरर, सीट बेल्ट के साथ सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, फ्रंट इंपैक्ट बीम्स तथा क्रैश सेंसर और एंटी थेफ्ट डिवाइस के साथ रियल में भी कैमरा मिल रहा है.

अगर आप इसे शोरुम प्राइस (15-19 लाख रुपये) में नहीं खरीद पा रहे हैं। तो भी घबराने की जरुरत नहीं है। आज कई आनलाईन बाजार में उपलब्ध हैं। जहां अच्छी कंडीशन की पुरानी गाड़ियों का क्रय-विक्रय किया जाता है। ऐसा ही एक साइट www.cardekho.com पर यह कार मात्र 4 लाख रुपये में लिस्टिंग की गई है। लिस्टिंग की गई कार मात्र 1 लाख 20 हजार किलोमीटर चली है। जो अच्छी कंडीशन में है। इस कार कार को कार देखो की साइट में विजिट कर खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button