छत्तीसगढ़

Liquor Scam : कमलविहार शराब भट्ठी में खेला जा रहा ओव्हर रेट का खेल, सुपरवाइजर की मनमानी आ रही सामने…

Liquor Scam : रायपुर. राजधानी रायपुर के कमलविहार इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। यहां शराब दुकान में ओव्हर रेट का खेल जमकर खेला जा रहा है। शराब दुकान के सुपरवाइजर की ममनमानी सिर चढ़कर बोलने लगा है। 130 रुपये में बिकनी वाली गोवा शराब को 140 रुपये में बेची जा रही है। दबंग इतने में ही कहां रुकने वाले हैं। कीमत पर चर्चा करने वालों के साथ मारपीट की घटनाएं भी आम होती जा रही है।

इन दिनों राजधानी रायपुर के शराब दुकानों में ओव्हर रेट आम बात हो गई है। आबकारी अधिकारी शराब दुकान में खुलेआम अधिक कीमत वसूल रहे हैं। देश में इन दिनों आचार संहिता लगी हुई है। बावजूद अधिकारियों मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है।

Read More : Liquor scam : लालपुर व भाठागांव शराब भट्ठी में खेला जा रहा ओव्हर रेट का गंदा खेल,…नहीं रहा प्रशासन का खौफ

Liquor Scam : राज्य सरकार वादे खोखला साबित हो रहे हैं। हाल में साय सरकार ने शराब की कीमतों में भारी इजाफा किया है। जिसके बाद से राजधानी रायपुर के कमलविहार स्थित शराब दुकान में ओव्हर रेट का खेल खेला जा रहा है।

Read More : Liquor Price Over Rate : सड्ढू मदिरा दुकान में जमकर खेला जा रहा ओव्हर रेट का खेल, बढ़ती जा रही सुपरवाइजर की मनमानी

Liquor Scam : पिछले लंबे समय से कमलविहार शराब दुकान में ओव्हर रेट की खबर मिल रही थी। जिस पर हमारे संवाददाता जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें ओव्हर रेट का गंदा खेल खुल्लम खुल्ला खेलते मिला। गोवा शराब जिसकी कीमत 130 रुपये वर्तमान में है। 140 रुपये में बेचते पाया गया।

Related Articles

Back to top button