छत्तीसगढ़

Liquor scam : लालपुर व भाठागांव शराब भट्ठी में खेला जा रहा ओव्हर रेट का गंदा खेल,…नहीं रहा प्रशासन का खौफ

रायपुरLiquor scam : राजधानी रायपुर के लालपुर व भाठागांव शराब भट्ठी में पिछले कुछ दिनों से ओव्हर रेट का गंदा खेल खेला जा रहा है। ओव्हर रेट का गंदा खेल खेलने वालों को अब प्रशासन का खौफ भी नहीं रहा। खुलेआम ओव्हर रेट में शराब बेचे जा रहे हैं। जिसकी जानकारी पिछले कुछ दिनों से हमें मिल रही थी। बातों की सच्चाई को परखने हमारी टीम मौके पर पहुंची। और एक-एक कर परत दर परत सच्चाई जानने में लगी रही।

लालपुर व भाठागांव शराब दुकान में 210 रुपये कीमत वाली शराब 250 रुपये में बेची जा रही है। मौके पर हमारी टीम को यह भी पता चला कि योगेश साहू पूर्व कर्मचारी है। जिसे आबकारी विभाग ने ब्लैक लिस्टेड किया हुआ है। जिससे काम लिया जा रहा है। इस पूरे मामले में संबंधित अधिकारियों की मिली भगत को नकारा नहीं जा सकता।

Read More : Liquor scam : 2200 करोड़ के शराब माफिया अब भी बेल में, बीजेपी के बड़े-बड़े दावे फेल…

Liquor scam : हमारी टीम ने मौके पर बैक टू बैक कई लोगों से बात की। जिसकी हम आपको वीडियो भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। वीडियो में आपको साफ हो जाएगा। किस तरह 130 रुपये में बेची जाने वाली गोवा शराब 140 रुपये में बेची जा रही है।

राजधानी रायपुर के शराब दुकानों में ओव्हर रेट का गोरखधंधा पहली बार नहीं है। सरकारें आती रहती है, जाती रहती है। लेकिन शराब में ओव्हर रेट का खेल खेलने वाले बदस्तर अपना खेल जारी रखते हैं। इन्हें किसी का डर नहीं होता है।

Read More : Liquor Price Over Rate : सड्ढू मदिरा दुकान में जमकर खेला जा रहा ओव्हर रेट का खेल, बढ़ती जा रही सुपरवाइजर की मनमानी Liquor scam

Liquor scam : राजधानी रायपुर के मदिरा प्रेमी तय कीमत पर शराब नहीं मिलने से छला हुआ महसूस कर रहे हैं। यहां खुलेआम सरकारी संरंक्षण में ओव्हर रेट का गोरखधंधा चला रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button