Uncategorized

KTM Duke 125 2024 : मार्केट में KTM Duke 125 की हो रही भारी तारीफ, जानिए इसके सभी फीचर्स…

KTM Duke 125 2024 : KTM की तारीफ में अब क्या ही कहना , KTM ने हमेशा से अपने राइडर्स को बेस्ट अनुभव ही कराया है उसमें इनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली KTM Duke 125 का क्या ही कहना इतने सारे फीचर्स के साथ आती है वो भी इतने कम दाम में की सबकी बोलती बंद कर दे। अगर आप इस शानदार और स्टाइलिश बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं। तो हम आपके लिए एक बेहतरीन और किफायती EMI Plan लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप KTM Duke 125 को मात्र 12,175 की किस्त पर खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। लेकिन उससे पहले चलिए देखते है KTM Duke 125 के सभी फीचर्स

 

 

 

 

Read More:  Mysterious places : क्या आप जानते हैं..? भारत के इन जगहों पर आज भी छुपा है बड़ा खजाना, जिसके हाथ लगेगी वो जाएंगे मालामाल!

 

 

 

 

 

KTM Duke 125 Features :
2024 KTM Duke 125 : KTM Duke 125 अपने साथ काफी सारे मॉडर्न फीचर लेकर आता है। इसमें एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें आपको एक बेहद ही शानदार नेविगेशन सिस्टम, खतरा चेतावनी सूचक आदि जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिलते है। इतना ही नहीं अभी और भी देखिये उन सब फीचर्स के अलावा इसमें स्पीडोमीटर, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, फ्यूल मीटर, सर्विस इंडिकेटर और ईमेल नोटिफिकेशन जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं जो इसे एक बेहद शानदार गाड़ी बना देता है।

KTM Duke 125 Engine :
2024 KTM Duke 125 : अगर हम KTM Duke 125 के इंजन की बात करें तो यह इंजन 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है जिसमें 124.7 cc का इंजन है जीसके स्मूद परफॉरमेंस के लिए सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 9,250 RPM पर 14.3bhp का पावेर और 8,000 RPM पर 12nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इतने पावर वाले इंजन के बाद भी ये 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने की क्षमता रखता है।

All features of KTM Duke 125
All features of KTM Duke 125

Read More: TVS Apache RTR 310 : फोन से भी सस्ते रेट में मिल रही TVS की ये AC वाली बाइक, जानिए इसके सभी शानदार फीचर्स

KTM Duke 125 Suspension And Brakes :
2024 KTM Duke 125 : अगर कोई पक्षी अपनी उड़न भरता है तो कहीं न कहीं जाके रुकता भी है। इसके साथ ही चलिए बात करते है। इस ज़बरदस्त इंजन वाले गाड़ी के ब्रेक सिस्टम के बारे में इसके हैंडलिंग और सस्पेंशन के लिए इसके आगे की तरफ अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक के साथ दिया गया है जो इसे एक काफी आराम दायक और स्मूद हैंडलिंग देता है। इसके ब्रेक्स के लिए आगे रेडियल माउंटेड कैलीपर के साथ 300mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ फ्लोटिंग कैलीपर के साथ 230mm डिस्क ब्रेक दिए गए है साथ ही मानक के रूप में इसे सिंगल चैनल ABS दिया गया है। अब आप चाहे कितने ही रफ़्तार में ब्रेक्स लगा लें लेकिन गाड़ी का बैलेंस तब भी नहीं बिगड़े गा।

KTM Duke 125 Rivals :
2024 KTM Duke 125 : इंडियन मार्केट में KTM Duke 125 का मुक़ाबला मुख्य रूप से Yamaha की MT-15, Bajaj की Pulsar RS 200 और Yamaha की R15S से हो सकती है।

KTM Duke 125 Price :
2024 KTM Duke 125 : अब जब आप इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को जान चुके हैं तो इतनी शानदार KTM Duke 125 को शायद ही आप छोड़ सकते है। तो चलिए जानते है इसकी प्राइस । KTM Duke 125 को इंडियन मार्केट में केवल 1 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी की कीमत 2,05,290 रुपए ( ऑन रोड ) हैं। साथ ही इसे 2 कलर ऑप्शन – इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और सेरेमिक व्हाइट में उपलब्ध किया गया हैं।

KTM Duke 390 EMI Plan:
KTM Duke 125 2024 : अगर आप इस तरीके को अपनाये तो आप केवल 6,244 रुपए के EMI Plan पर KTM Duke 390 को अपने घर लेजा सकते है। इसके लिए आपको पहले 40,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना रहेगा उसके बाद 3 साल के लिए 12% की ब्याज दर पर इसे अपने साथ लेजा सकते है।

Note:- EMI प्लान लेने से पहले अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें क्यूंकि यह प्लान शहर और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

अब आप इंतज़ार किसका कर रहे आज ही आपने करीबी KTM शोरूम में जाये टेस्ट ड्राइव ले और झट से इस शानदार राइडिंग बाइक को अपना बनाये।

Read More: Honda Activa-E Scooter : होंडा एक्टिवा का इलेक्ट्रिक Scooter का फर्स्ट लुक आया सामने, मार्केट में सभी E Scooter की कर देगी छुट्टी

Related Articles

Back to top button