Automobile

Komaki Electric Moped : ये मोपेड सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 140 किलोमीटर, बढ़ती महंगाई में साबित हो रही वरदान

Komaki Electric Moped : क्या आप बढ़ती महंगाई से हलाकान हैं, और बाइक खरीदने को सोच रहे हैं. जो खरीद नहीं पा रहे हैं. तो आपके लिये अच्छी खबर आ रही है. 140 किलोमीटर की माइलेज देने वाली मोपेड आ गई है. जिसकी कीमत भी काफी कम है. तो देरी बिलकुल मत करिये। पॉपुलर ब्रांड Komaki ने अपनी मोपेड उतारी है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

Komaki Electric Moped : यह मोपेड खासकर छोटे एवं मझोले व्यापारियों के लिये फायदे मंद साबित होने जा रहा है. यह मोपेड 350 किलोग्राम तक का वजन ढो सकता है. जिसके चलते इसकी पूछ परख काफी हद तक देखी जा रही है. अगर आप लोगों ने अभी तक बुक नहीं कराया है. तो तुरंत बुक करा लें. नहीं तो पछताते रह जाएंगे।

Read More : Komaki XGT CAT 3.0 : KOMAKI लाई गजब की गाड़ी उठा लेती है 500 किलो वजन , Komaki XGT CAT 3.0 थ्री व्हीलर देती है 180 किमी की रेंज  Komaki Electric Moped  

Komaki Electric Moped : यह इलेक्ट्रिक मोपेड मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस है. इसे वर्तमान समय की मांग को देखते हुये बनाया गया है. इस कीमत 1 लाख रुपए से भी कम है. साथ ही सिंगल चार्ज 140 किलोमीटर की रेंज दे रही है. यह कई लेटेस्ट फीचर्स से भी लैस है. कीमत के लिहाज से भी ये काफी अफोर्डेबल है. इसमें कस्टमर को LifePO4 ऐप बेस्ड स्मार्ट बैटरी मिल रही है. इस मोपेड 80 kmph की टॉप स्पीड भी लोगों को मिलने जा रहा है. जो इसको खास बना रहा है.

इसमें PORTABLE CHARGER की सुविधा दिया गया है. जो 4 to 5 Hour में फुल चार्ज कर देता है. CAT XGT 2.0 में एक मजबूत आयरन बॉडी है. बैठने के लिए सीटों के साथ पर्याप्त जगह मिल रहा है. KOMAKI का iQ सिस्टम आपकी सवारी को और भी रंगीन बनता है. जिससे आपको सवारी करने में मदद मिलती है.

Read More : Atum Vader Electric Bike : मार्केट में Atum Vader Electric Bike ने मचाया धमाल! , मात्र 1,926 की किस्त में घर ले जा सकते हैं घर Komaki Electric Moped  

Komaki Electric Moped : इसमें कस्टमर को BACK REST / BACK LED LIGHT, KOMAKI DUAL DISC BRAKE SYSTEM, DUAL DISC BRAKE SYSTEM, KOMAKI KEYFOB KEYLESS ENTRY AND CONTROL, SIX HYDRAULIC REAR SUSPENSION मिल रहा है. जो इसको दमदार बना रहा है. इसको रिमोट से लॉक किया जा सकता है. मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दिया गया है.

Related Articles

Back to top button