व्यापार

कौड़ियों के भाव तहलका मचाने आ गया Kia EV6 Electric Car, 770km की मिलने जा रही रेंज

Kia EV6 Electric Car : सालों पुराना सपना सच होने जा रहा है। जल्द ही आपका खुद का कार होने जा रहा है। कार खरीदना आम आदमी के लिए टेढ़ी खीर है। खरीद भी लो तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें आम आदमी को परेशान कर देती है। आज हम जिस कार की बात करने जा रहे हैं। वह आते ही इंडियन मार्केट में धूम मचा रही है। यह कार 770 किलोमीटर की माइलेज दे रही है। ऐसी माइलेज कार आपने नहीं देखी और सुनी होगी। तो देरी किये बगैर इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ लीजिये। इस सपनों वाली कार को खरीदने का रास्ता इसी में छुपा है।

ऐसे तो भारतीय बजार में एक से बढ़कर एक कार मौजूद है। जो सस्ती दर पर कस्टमर को उपलब्ध हो रहे हैं। लेकिन इसमें Kia EV6 Electric Car बात ही कुछ और है। Kia ने अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जबरजस्त सुधार करते हुये। कई धांसू इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में उतारा है। जो लग्जरी के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं।

Read More:New Car Launches : लग्जरी कारों के उड़ाने जा रहे होश, नये साल में ये हुये लांच

Kia EV6 Electric Car : यूजर को Kia के इस इलेक्ट्रिक कार में कई दमदार और पावरफुल फीचर मिलने जा रहा है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, अलार्म, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, डिजिटल इंडिकेटर, साइड मिरर, बैकलाइट, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स कैमरा, सनरूफ जैसे कई ऑप्शन मिलने जा रहे हैं.

kia के इस दमदार कार की Ex-Showroom Price 6095000, Insurance चार्ज Rs.2,53,280, अन्य 60,950, टोटल आन रोड प्राइस 64,09,230 निर्धारित किया गया है.

Read More;Highest Profit Without Degree : बिना किसी डिग्री महीने में कीजिए 70 लाख तक की कमाई, बेस्ट है ये नौकरी

Kia EV6 Electric Car : इसमें 708 km की Range, Battery Capacity 77.4 kWh, Top Speed 192 kmph, Power 225.86 – 320.55 bhp, Charging time DC 73Min 50 kW-(10%-80%) मिल रहा है.

Kia EV6 में 1 इलेक्ट्रिक इंजन ऑफर दिया गया है। यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। EV6 5 सीटर है और इसकी लंबाई 4695mm, चौड़ाई 1890mm और व्हीलबेस 2900mm है।

Related Articles

Back to top button