व्यापार

Jio उड़ाने जा रहा गर्दा, 100 रुपये से कम दे रहा ढेरो बेनिफिट

Jio : देश में टेलीकॉम सर्विस को घर-घर पहुंचाने का श्रेय अगर किसी को जाता है। तो वह रिलायंस जियो ही जाता है। जिसने आज हर हाथ तक मोबाइल पहुंचा दिया है। मोबाइल क्रांति के बाद जियो ने सस्ते दर पर प्रीपेड रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराकर गर्दा उड़ा दिया है। जिसकी चर्चा सभी तरफ हो रही है। जियो की धमाल के आगे एयरटेल, बीएसएनल सब पानी मांग रहे हैं।

क्या आपने अभी तक अपनी सिएम jio में पोर्ट नहीं करवाया है। तो तुरंत करवा लें। जियो इन दिनों एक से बढ़कर एक सस्ते रिचार्ज प्लान दे रही है। आज हम जिस सस्ते रिचार्ज प्लान की चर्चा करने जा रहे हैं। वह 100 रुपये से भी कम का है। इस प्लान ने कई बड़े काम्पटिटर कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है।

Read More : Jio देने जा रही बिलकुल फ्री कालिंग, Airtel का उड़ाने जा रही गर्दा

इतना ही नहीं इस प्लान को लेने कस्टमर की होड़ मच रही है। Jio आउटलेट के बाहर लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। जियो अपने इस रिचार्ज प्लान के साथ नेटफ्लिक्स की सुविधा भी दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन रखी गई है। इस दौरान अनलिमिटेड लोकल व कालिंग और एसटीडी कालिंग, 50 एसएमएस की सुविधा भी मिल रही है। इस प्लान की एग्जेक्ट वेल्यू 91 रुपये है।

Read More : BSNL लाया अब तक का सबसे सस्ता प्लान, Airtel, Jio की हो गई छुट्टी

इस प्लान में कस्टमर को 0.1 जीबी का डेटा व 200एमबी का एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में jio सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन शामिल है। बताया जा रहा है। एयरटेल, वीआई और बीएसएनल जैसी कंपिनयों के पास भी इसका कोई तोड़ नहीं है। जिससे उनकी रातों की निंद उड़ी हुई है।

Related Articles

Back to top button