व्यापार

Jhakaas Offer : शोरूम में कौड़ियों के मोल बिक रही ये लग्जरी कारें, 30 हजार में घर ले जायें Maruti Alto

Jhakaas Offer : क्या आप कार खरीदने के शौक़ीन हैं. लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते खरीद नहीं पा रहे हैं. तो आपके लिये अच्छी खबर सामने आ रही है. मारुती की लग्जरी कारों को बम्पर छूट के साथ खरीदने का मौका मिलने जा रहा है. इस कार में आप अपने परिवार के साथ दूर घूमने जा सकते हैं. इंन्जॉय कर सकते हैं. ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलने वाला है. तो देरी बिलकुल मत करिये। शोरूम में ब्रांडेड कारों को कौड़ियों के भाव खरीदने का मौका मिलने जा रहा है.

Jhakaas Offer : पिछले कुछ समय से कारों का डिमांड बढ़ता जा रहा है. वही बढ़ती कीमतों के चलते कुछ लोगों का सपना सपना ही रह जा रहा है. ऐसे लोगो का सपना पूरा करने वाला समाचार लेकर आये हैं. आज हम जिन कारों के बारें में बताने जा रहे हैं. उनकी कीमतें लाखो में है. जो आम आदमी के बजट Maruti Suzuki True Value से बाहर है. जिसे देखते हुये Maruti Suzuki True Value के तहत अच्छी कंडीशन की हैंड कारों को लोगों के लिये उपलब्ध कराने जा रही है. जहां से भरोसे का सौदा किया जा सकता है.

Read More : Discount On SUV Cars : इन पापुलर कारों पर मिल रही है तगड़ी छूट, महिंद्र एसयूवी से लेकर कई गाड़ियां हैं शामिल  Jhakaas Offer     

Maruti Suzuki True Value के तहत कम्पनी अच्छी कंडीशन की पुरानी कारों को शोरूम से बेचती है. यहां से ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीदी की जा सकती है. ऑनलाइन लिस्टिंग के मुताबिक यहां कार की शुरुआती कीमत सिर्फ 30 हजार रुपए रखी गई है.

Jhakaas Offer : देशभर के प्रमुख शहरों में ट्रू वैल्यू के ढेरों कारों की बिक्री की जा रही है. इसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर भी दी गई है. यहां पर अपना शहर चुनने का ऑप्शन होता है। यानी आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके शहर में मारुति कार के कितने सेकंड हैंड मॉडल उपलब्ध हैं. मारुति ऑल्टो (Alto LX) सबसे सस्ती कार है। इसकी कीमत 30 हजार रुपए रखी गई है. यह 2010 मॉडल है। जो 65,893Km चला हुआ है। यहां से 3.20 लाख में अर्टिगा (Ertiga), 3.70 लाख में सियाज (Ciaz), 4.10 लाख में एस-क्रॉस (S-cross) जैसी लग्जरी गाड़ियां भी खरीद सकते हैं।

Read More : Jhakaas Offer : शोरूम में कौड़ियों के मोल बिक रही ये लग्जरी कारें, 30 हजार में घर ले जायें Maruti Alto

 

Jhakaas Offer : आप जिस गाडी को खरीदेंगे उसके दस्तावेज आपको आसानी से उपलब्ध करा दीये जाएँगे। इसके लिये आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने वाली है. ट्रांसफर पेपर से लेकर NOC और अन्य पेपर्स आपको एक ही जगह पर देगी। यहां से मारुति का के सभी मॉडल्स जैसे Alto, WagonR, Swift, Dzire, Eeco, Ritz, S-Cross, Baleno, Brezza, Ignish, Celerio, A-Star, S-Presso, Gypsy, XL6 या अन्य को खरीद सकते हैं।

Related Articles

Back to top button