व्यापार

Investment : 7 रुपये के Investment से बन सकते हैं मालामाल, जानें क्या है खास प्रॉसेस…

Investment : आज बढ़ती महंगाई और लाइफ स्टाइल की आवश्यकताएं हर किसी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। बच्चों की शिक्षा, शादी और मकान बनाना जैसी जरुरतें लोगों को तोड़ कर रख दे रही है। ऐसे में अगर कोई विकल्प बचता है। तो वह इनवेस्टमेंट का होता है। एक अच्छा इनवेस्टमेंट भविष्य की परेशानियों को दूर सकती है। जीवन में आर्थिक प्रबंध के महत्व को नकारा नहीं जा सकता है। इसलिए इनवेस्टमेंट आवश्यक है। आज के दौर में ऐसे इनवेस्टमेंट की खासा आवश्यकता होती है। जो बुढ़ापे में काम आ सके। जो लोग बेसहारा, कमजोर व आय से वंचित हो जाते हैं।

Read More : आज ही करें Gold Investment, जल्द होंगे मालमाल, ज्योतिष का दावा…

आज हम ऐसे इनवेस्टमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिस छोटे से इनवेस्टमेंट को करके आप अपने बुढ़ापे को सवार सकते हैं। इस इनवेस्टमेंट में आपको मात्र 7 रुपये का खर्च आता है। और हर महीने 5000 रुपये का पेंशन हासिल कर सकते हैं।

Investment
Investment

Investment : सरकार ऐसे कमजोर व बेसहारा लोगों के लिए खास इनवेस्टमेंट अटल पेंशन योजना चला रही है। इस स्कीम में इनवेस्टमेंट करने के लिए निवेशक की उम्र 18 से 40 साल की होनी चाहिये। इस प्लान में कस्टमर को 20 साल तक इनवेस्टमेंट करनी होगी। जिसके बाद जब आप 60 साल के हो जाएंगे तब आपको पेंशन उपलब्ध कराई जाएगी।

Read More : Post Office देने जा रही नो रिस्‍क…नो टेंशन…स्कीम का लाभ, जानें कैसे हो रहा पैसा डबल   Investment  

इस योजना के तहत गारंटी सुदा पेंशन मिलने लगती है। अगर आपकी उम्र वर्तमान में 18 साल है। तो प्रतिमाह 210 रुपये के इनवेस्टमेंट यानी 7 रुपये डेली जमा करने होंगे। और 60 साल बाद प्रतिमाह 5000 रुपये पेंशन योजना का लाभ ले सकते हैं। वहीं अगर आप प्रतिमाह 1000 रुपये पेंशन चाहते हैं। तो प्रतिमाह 42 रुपये का इनवेस्टमेंट करना होगा।

Investment
Investment

Investment : वहीं इस अटल पेंशन योजना के तहत अगर आप 10000 रुपये का पेंशन चाहते हैं। तो वह भी संभव है। इसके लिए मात्र आपको इनवेस्टमेंट की राशि को बढ़ाना होगा। जिसके बाद आप मंथली 10000 रुपये का पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button