Technology

Hyundai i20 N Line Facelift : मारुती के तोते उड़ाने आ रही है Hyundai की i20 N Line Facelift, इन शानदार फीचर्स के साथ मचाएगी तबाही

Hyundai i20 N Line Facelift : पिछले साल सितंबर के महीने में लॉन्च हुए Hyundai की i20 Facelift को इंडियन मार्केट में काफी पसंद किया जा रहा है। और अब पुरे मार्केट में तेहेलका मचाने के लिए Hyundai लॉन्च करने जा रही है। अपनी सबसे लेटेस्ट i20 N Line Facelift को जो की i20 Facelift का इम्प्रूवड वर्जन है। इस न्यू i20 N Line Facelift में कई छोटे परिवर्तनों के साथ एक नया केबिन थीम और कुछ खास फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

चलिए देखते है Hyundai की i20 N Line Facelift के सभी फीचर्स :

Hyundai i20 N Line Facelift Features
Hyundai i20 N Line Facelift Features

 

Hyundai i20 N Line Facelift Features :
Hyundai i20 N Line Facelift : Hyundai की i20 N Line Facelift अपने साथ काफी सारे मॉडर्न फीचर लेकर आता है। इस नई Swift के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मोबाइल कनेक्टिविटी, बड़ी इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वायरलेस एंड्राइड ऑटो आदि जैसे कई मॉडर्न फीचर्स मिलते है। इतना ही नहीं अभी और भी देखिये उन सब फीचर्स के अलावा इसमें एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ हवादार सीटें, बोस स्पीकर साउंड सिस्टम, जैसे कई स्टैंडर्ड फीचर्स मिलते हैं जो इसे एक आल-राउंडर गाड़ी बना देता है।

Read More: Hero Splendor Plus: TVS को चखना पड़ सकता है हार का स्वाद, सबकी बोलती बंद कर दे इतना दम रखती है Hero की Splendor Plus

Hyundai I20 N Line Facelift Design :
Hyundai i20 N Line Facelift : अगर हम इसके डिज़ाइन में किये गए परिवर्तन की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ हम Hyundai N Line की बैचिंग के साथ नया स्पोर्टी बंपर, ब्लैक फिनिश के साथ ग्रिल, नई LED लाइटिंग सेटअप, नया LED डीआरएल और साइड प्रोफाइल में भी नया डिजाइन किया गया 17 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील्स दिया जाने वाला है।

Read More: KTM RC 125 मार्केट में मचा रही तहलका, इसमें मिल रहे धमाकेदार फीचर्स और शानदार माइलेज

Hyundai i20 N Line Facelift Cabin :
Hyundai i20 N Line Facelift : अगर हम इसके केबिन की बात करें तो इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ कई स्थानों पर लाल एलिमेंट्स का प्रयोग और नई लेदर सीट का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी गियर बॉक्स, एलमुनियम लुक वाले पैडल शिफ्टर और N Line वेरिएंट के लिए खास स्टेरिंग व्हील भी जोड़ा गया है।

Hyundai i20 N Line Facelift Engine :
Hyundai i20 N Line Facelift : अगर हम i20 N Line Facelift के इंजन की बात करें तो ये 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन पर 118 bhp की पॉवर और 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। इसके साथ ही इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन पर संचालित किया जाने वाला है।

Hyundai i20 N Line Facelift Safety Features :
Hyundai i20 N Line Facelift : चाहे कोई भी कर- किसी भी कंपनी की मार्केट में आजाये उस पर सबसे पहला सवाल सेफ्टी को लेकर उठाया जाता है।
चलिए इसी के साथ ही जाने i20 N Line Facelift के सेफ्टी फीचर्स इसमें सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, ABS के साथ EBD, डे नाइट IRVM और 360 डिग्री कैमरा और सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर दिया गया है जो इसे चाहे बड़े हो या छोटे सभी एक्सीडेंट से बचाता है।

Hyundai i20 N Line Facelift : इंडियन मार्केट में i20 N Line Facelift का मुक़ाबला मुख्य रूप से TATA के अल्ट्रोज रेसर से हो सकती है।

Hyundai i20 N Line Facelift : इतना सब कुछ जाने के बाद आगर आपको इसके प्राइस के बारे में नई पता तो फिर क्या फ़ायदा। Hyundai की I20 N Line Facelift को इंडियन मार्केट में 11.40 लाख (एक्स शोरूम ) प्राइस हो सकती है। साथ ही इसके लॉन्च के समय यह कीमत अलग हो सकता है। साथ ही इसमें Lumen Grey pearl, Metal Blue Pearl, Vibrant Blue pearl और Lucid Lime Metallic रंगों का विकल्प मिलने वाले हैं।

अब आप इंतज़ार किसका कर रहे आज ही आपने करीबी Hyundai शोरूम में जाये टेस्ट ड्राइव ले और झट से इस शानदार कार को अपना बनाये।

Read More: Vivo Y200e 5G 2024 : लांच होते ही मार्केट में मचा रही धूम, सस्ता सुन्दर टिकाऊ Vivo Y200e 5G , जानिए क्या है इसमें इतना खास 

Related Articles

Back to top button