व्यापार

क्या अभी तक नहीं खरीदा Sony Bravia का स्मार्ट टीवी, तो झटपट खरीद लें, 61 हजार तक की मिलने जा रही छूट

Sony Bravia के स्मार्ट टीवी को बंपर छूट में खरीदने का मौका आ गया है। अगर आप भी सस्ते स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं। तो सोनी ब्रेविया को Amazon Great Republic Day Sale से अपना बना सकते हैं। यहां भारी छूट में अपने मनपसंद ब्रांडेट smart Tvको घर ले जा सकते हैं।

Amazon Great Republic Day Sale में होम अप्लांसेस, इलेक्ट्रानिक, फैशन से जुड़ी सामान सहित ढेरों आइटम बंपर छूट के साथ सेल में लिस्टिंग किये गये हैं। साथ ही बैंक फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। SBI Card का इस्तेमाल करते ही 10 फीसदी की इंस्टेट छूट भी मिलने जा रही है।

Read More : कौड़ियों के भाव बिक रहा Sony का ये Smart Tv, अपने घर को ही बना लें थियेटर

आज हम सोनी ब्रेविया के जिस स्मार्ट टीवी की बात करने जा रहे हैं। उसकी शो रूम प्राइस 139900 रुपये है। जिसे अमेजन ग्रेट रिपबल्कि डे सेल में 44 फीसदी छूट के साथ बिक्री के लिए रखा गया है। 44 फीसदी छूट के बाद इस स्मार्ट टीवी की कीमत 77990 रुपये हो जाती है।

Sony Bravia 65” का स्मार्ट टीवी आपको पूरा सिनेमा हाल का मजा देने वाला है.इन सब छूट के बाद ग्राहक को 1000 रुपये का कूपन भी मिलने जा रहा है.इस स्मार्ट टीवी की खरीदी में एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ मिलने जा रहा है.

इस स्मार्ट टीवी की खरीदी में ग्राहक को फ्री डिलीवरी की सुविधा भी मिलने जा रही है। 10 दिनों की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दिया जा रहा है। कस्टमर को इंस्टालेशन की सुविधा फ्री में दिया जा रहा है।

Read More : Cheapest Smart TV : बंपर डिस्काउंट के साथ ख़रीदे Xiaomi, Samsung, OnePlus के स्मार्ट टीवी, फीचर और लुक बना रहा दीवाना Sony Bravia  

इस स्मार्ट टीवी में 4के रिजाल्यूशन दिया गया है। तीन एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी में Netflix, Zee5, Sony Liv, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar की सुविधा भी मिल रहा है.

Screen Size 65 Inches
Brand Sony
Supported Internet Services Netflix, Zee5, Sony Liv, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar
Display Technology LED
Product Dimensions 8.7D x 146.3W x 85.2H Centimeters
Resolution 4K

Related Articles

Back to top button