व्यापार

Gold Rate Daily : बड़े दिनों बाद सोने-चांदी में आयी भारी गिरावट, प्रति 10 ग्राम हुआ 36626 रुपये

Gold Rate Daily : सबकी नजर सोने-चांदी की कीमतों में टिकी रहती है। प्राय: सभी सोना खरीदने के शौकिन होते हैं। लेकिन बढ़ती कीमतों के चलते खरीद नहीं पाते हैं। अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का सोच रहे हैं। तो आपके लिए गोल्डन चांस हो सकता है। बिना देरी किये, झटपट सोना खरीदी कर लें।

Gold Rate Daily : इन दिनों प्राय: बर्थ डे पार्टी, शादी व स्पेशल वोकेशन में सोना व चांदी गिफ्ट करने का प्रचलन है। आप भी अपने खास लोगों को खास अवसर में सोने व चांदी के सामान गिफ्ट कर सकते हैं। सोना-चांदी के सामान गिफ्ट कर रिश्तों के साथ संबंधों को भी मजबूत कर सकते हैं। साथ ही सोना इनवेस्ट के लिए भी बेहतर होता है। इन दिनों सोने में इनवेस्ट करने से अच्छा रिटर्न मिल रहा है। साथ आने वाले दिनों में सोना में भारी उछाल आने की जानकारी आ रही है।

Read More : Today Gold Price Update : सोने की कीमतों में आयी तेजी, चाँदी हुई धड़ाम, गोल्ड प्रति 10 हुआ 36693 रुपये Gold Rate Daily 

एक्सपर्ट का मानना है सोने में इनवेस्ट के लिए अच्छा समय है। अभी इनवेस्ट करने से आने वाले दिनों में सोना आपको मालामाल कर सकता है। इसलिए बिना देरी किये सोना में इनवेस्ट कर सकते हैं।

Gold Rate Daily : सोने में आज बड़े दिनों में बाद गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कारोबारी दिन सोमवार को सोना 62707 रुपये में कारोबार कर रहा था। वहीं आज 99 रुपये की गिरावट के साथ 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 62608 रुपये में कारोबार कर रहा है। साथ ही 22 कैरेट सोना 57350 रुपये में कारोबार कर रहा है। जो बीते कारोबार दिन 57439 रुपये में कारोबार कर रही थी।

Read More : आज ही करें Gold Investment, जल्द होंगे मालमाल, ज्योतिष का दावा… Gold Rate Daily 

14 कैरेट का सोना इन दिनों आम लोगों का ख्याल रखे हुये हैं। 14 कैरेट का सोना आज 36626 रुपये में कारोबार कर रहा है। जो बीते कारोबारी दिन की अपेक्षा पूरे 36 रुपये की गिरावट है।

Related Articles

Back to top button