व्यापार

Food Oil Price : धड़ाम हुआ मूंगफली तेल का भाव, सोयाबीन में आयी तेजी

Food Oil Price : बढ़ती महंगाई से आज सभी हलाकान परेशान हैं। प्याज, टमाटर, लहसून और जीरा के बाद खाद्य तेल के भाव आसमान छूने लगे हैं। बढ़ती कीमतें लोगों के आंसू निकाल रहे हैं। दिनों दिन बढ़ती कीमतों का असर कीचन में दिखने लगे हैं। इतना ही नहीं घरों में बनने वाले खाने का स्वाद भी बिगड़ता जा रहा है। महिलाएं बढ़ती कीमतों के चलते बजट मेंटेन नहीं कर पा रही है।

कारोबारी सप्ताह के अंत में सोयाबीन तेल में काफी पूछ परख देखने को मिली। जिसके चलते पाम आयल और सोयाबीन में 5-5 रुपये की तेजी बनी रही।

Read More : Food Oil Price Hike : खाद्य तेल के दामों में आया उछाल, देखें थोक बाजार के ताजा भाव…  Food Oil Price  

Food Oil Price : मूंगफली तेल 1510 से 1530 रुपये प्रति 10 किलोग्राम कारोबार करता दिखा। वहीं शनिवार को 1480 से 1500 रुपये प्रति 10 किलोग्राम मेंं बंद हुआ। सोयाबीन रिफाइंड 875 से 880 रुपये पर आपेन होकर 895 से 900 रुपये कारोबार किया। पाम आयल 890 से 895 रुपये में ओपन होकर 905 से 910 रुपये में कारोबार करता दिखा।

Food Oil Price : सप्ताह के आखरी दिनों में मूंगफली तेल काफी सस्ता दिखा। वहीं तिलहनों में भाव काफी उपर नीचे देखने को मिला।

Read More : Food Oil Price Hike : खाद्य तेलों की कीमतों में आयी भारी गिरावट, उठा-पटक के बाद हुआ स्ता  Food Oil Price

Related Articles

Back to top button