व्यापार

Food Oil Price Hike : खाद्य तेलों के भाव में आई तेजी, सरसों तेल में अभी भी नरमी

नई दिल्ली। Food Oil Price Hike : बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है. टमाटर, प्याज, लहसुन, जीरा के बाद अब खाद्य तेलों के भाव में तेजी देखी जा रही है. अगर आप भी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. तो आपकी भी महंगाई समस्या होगी। खाद्य तेलों के भाव डेली परिवर्तन होते रहते हैं. हलाकि इसका असर थोक खरीददारों पर पड़ता है. जब तक बड़ी उथल-पुथल न हो. तब तक आम आदमी पर इसका असर नहीं पड़ता है.

 

अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में खाद्य तेलों का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. वही लोकल बाजार में मांग बनी हुई है. जिसके चलते मूंगफली तेल, सोया रिफाइंड और वनस्पति तेल महंगा हो गया है. जबकि सरसों तेल के भाव गिरे है.

Read More : Food Oil Price Hike : खाद्य तेल के दामों में आया उछाल, देखें थोक बाजार के ताजा भाव…

Food Oil Price Hike : घर में बनने वाले खाने का स्वाद बेस्वाद होता जा रहा है. वही कीचन में खाद्य तेलों का उपयोग करने से पहले लोग डरने लगे हैं. दिनों बढ़ रही कीमते किचन बजट बिगाड़ रही है. जिससे गृहणियों की चिंता साफ दिखाई दे रही है.

मूूंगफली तेल इंदौर 1450 से 1470, सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 895 से 900, साल्वेंट 840 से 845, पाम तेल 900 से 905 रुपये प्रति 10 किलो।

Related Articles

Back to top button