व्यापार

मात्र 17000 देकर घर ले जाये Citroen C3 Aircross की लग्जरी कारें, बस कर लें ये छोटा सा काम

Citroen C3 Aircross : क्या आप दमदार लग्जरी कार खरीदने का सोच रहे हैं. और बढ़ती कीमतों के चलते खरीद नहीं पा रहे हैं. तो आपके लिये कुछ आसान टिप्स लेकर आये हैं. जिसके बाद आप इस लग्जरी कार को अपना बना सकते हैं. तो देरी बिलकुल मत करिये। इन दिनों लड़कियां उन्ही लड़को से पटते हैं. जिनके पास खुद की लग्जरी कार होती है. अगर आप भी ऐसी सेक्सी और स्टाइलिश लड़की को लांग ड्राइव में ले जाना चाहते हैं. तो अब देरी न करें।

यह चमचमाती कार फ्रांसीसी कार निर्माता कंपनी Citroën की है. जिसे भारतीय बाजार में उतार दिया गया है. इस कार के लांच होते ही अच्छी पूछ परख देखी जा रही है. यह दमदार लुक और और अपने प्रीमियम फीचर्स के चलते लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Read More : Maruti Jimny : 15 लाख रुपये की कार 1.5 लाख में घर ले जायें, Jimny आया सबका चिमनी बुझाने…  Citroen C3 Aircross 

Citroen C3 Aircross : इस बीच हालांकि यह भी खबर आ रही है. इस SUV की कीमत लोगों का दिल तोड़ रही है. जिससे आपको घबराने की जरुरत नहीं है. कंपनी ग्राहकों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखते हुये. इस पर फाइनेंस की देने जा रही है. इस कार को फाइनेंस से मात्र 17 हजार रुपए की मंथली EMI पर घर ले जा सकते हैं। इस कार की शुरुवाती प्राइस Rs. 9.99 से 12.90 Lakh रुपये Ex-Showroom price निर्धारित की गई है.

इसको 5 साल के EMI में 0% ब्याज पर घर ले जाया जा सकता है. वहीं एक और ऑफर की बात करें तो महज 10 प्रतिशत डाउनपेमेंट देकर 60 महीनों के EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है. इस दौरान आपको मात्र 17000 रुपए प्रतिमाह पे करने होंगे।

Read More : Tata Punch EV ख़त्म करने जा रहा Maruti का कारोबार, फीचर और लुक मचा रहा धमाल  Citroen C3 Aircross  

Citroen C3 Aircross के 21 वैरिएंट भारतीय बाजार में उतारे गये हैं. शुरुवाती वैरियंट की कीमत Rs. 9.99 Lakh है. जो प्रति लीटर 17.6 to 18.5 kmpl Mileage दे रही है. इसको पावर फूल बनाने के लिये 1999cc का इंजन दिया गया है. यह 5-7 सीटर में आ रहा है. फ्यूल की बात करें तो यह फिलहाल पेट्रोल में आ रहा है. इस कार को कम्पनी ने 10 कलर ऑप्शन के साथ उतारा है. जो इसको और भी स्टाइलिश बनाता है.

Related Articles

Back to top button