Uncategorizedछत्तीसगढ़मनोरंजन

CG Movies : 5 जुलाई को रिलीज होगी हण्डा, ओपन मीट 29 को

cg movies
cg movies

 

CG Movies : रायपुर। एन माही फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म हण्डा 5 जुलाई 2024 को प्रदेश के 50 से अधिक सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। इससे पहले 29 जून शनिवार को भाटा गांव स्थित तिरुपति भवन में दोपहर 1 से शांम 5 बजे तक ओपन मीट कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा के निर्माता मोहित साहू हैं।

Read More:CG POLICE : Action Mode में राजधानी पुलिस, दर्जनभर बार व क्लबों में देर रात दी दस्तकCG Movies

CG Movies : छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा के निर्माता मोहित साहू ने बताया कि राजधानी में छत्तीसगढ़ी से सोशल, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से 29 जून को रावण भाटा के सामने तिरुपति भवन में पत्रकार वार्ता दोपहर 1 बजे आयोजित होगी। उन्होंने फिल्म के कलाकारों के साथ ओपन मीट में शामिल होने की अपील की है। यह ओपन मीट दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। जिसमें फिल्म हण्डा के सभी कलाकार एक मंच में शामिल होकर अपने अनुभवों को सोशल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से लोगों को बताएंगें।

Read More:Modi Guarantee : महिलाओं की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार जल्द देने जा रही 12000 रुपये

CG Movies

CG Movies : छत्तीसगढ़ी फिल्म हण्डा का निर्देशन व लेखन अमलेश नागेश ने किया है। इस फिल्म के अभिनेता अमलेश नागेश, अभिनेत्री अमृता कुशवाहा, अनिल सिंहा, नीरज उईके, विनायक अग्रवाल, जीत्तु दुलरवा, धर्मेन्द्र साहू, मोहित जोशी ने इसमें मुख्य रूप से अभिनय किया है। वहीं इस फिल्म के डीओपी रजत सिंह राजपूत, एडिटर गौरांग त्रिवेदी, उमेश ध्रुव, म्यूज़िक डायरेक्टर ओमी स्टाइलियो है। वहीं इस फिल्म में स्वर सुनील सोनी व अनुपमा मिश्रा ने दी है। कोरियोग्राफर चन्दन दीप, डान्स कामदेव डान्स ग्रुप, फिल्म वितरक तरुण सोनी मां फिल्मस ने किया हैं।

Related Articles

Back to top button